Delhi Chunav 2025 Will Boxer Vijender Singh contest Delhi Assembly Election on BJP ticket
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सभी 70 सीटों पर तो कांग्रेस 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. अब भारतीय जनता पार्टी भी जल्द प्रत्याशियों के ऐलान की तैयारी में जुटी हुई है.
पार्टी सूत्रों मुताबिक, एक हफ्ते के भीतर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बॉक्सर विजेंदर सिंह से बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह को बीजेपी दक्षिण दिल्ली से मैदान में उतार सकती है. 2019 में उन्हें इस सीट से बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने हराया था. विजेंदर सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.
‘जीतेंगे दिल्ली’
विजेंदर सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है, “जिसमें लिखा है कि, मैदान बदला है, लेकिन हौसले वही हैं. आपका बेटा, आपका साथी, आपका विजेंद्र. जीतेंगे दिल्ली.”
Jitenge delhi @BJP4Delhi 👊🏽 @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/D76YbIb3FT
— Vijender Singh (@boxervijender) December 23, 2024
पिछले दिल्ली चुनाव के आंकड़े
दिल्ली विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 2025 में खत्म हो रहा है और फरवरी में चुनाव होने की संभावना बनी हुई है. आम आदमी पार्टी ने साल 2020 विधान सभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं. वहीं साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीत कर पूरे बहुमत से सत्ता अपने नाम की थी.
वहीं करीब दो महीने से भी कम वक्त में आयोजित होने वाले चुनाव को लेकर इस बार फिर से आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. वहीं बीजेपी और कांग्रस भी सत्ता में वापसी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.