Drug smuggling busted at IGI Airport cocaine worth Rs 33 crore recovered two foreigner smuggler arrested ann
Drug Smuggling Case: देशभर में ड्रग्स की तस्करी लगातार बढ़ती ही जा रही है आए दिन तस्कर अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं , इसी बीच इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल-3 पर कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पेट से बड़ी मात्रा में कोकीन बरामद की है. इन मामलों में 1383 ग्राम और 799 ग्राम कोकीन जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग 33 करोड़ बताई जा रही है. पहला मामला, ब्राजीलियाई नागरिक से 1383 ग्राम कोकीन बरामदगी का है.
दरअसल, 11 दिसंबर 2024 को पेरिस होते हुए गुआरुल्होस से फ्लाइट AF-214 के जरिए दिल्ली पहुंचे ब्राजीलियाई नागरिक लुकास हेनरिक डि ओलिवेरा ब्रिटो की गतिविधियों पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने कोकीन से भरी 127 कैप्सूल निगल रखी है. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच के तहत उसके पेट से 127 कैप्सूल निकाले गए. उन कैप्सूल में कोकीन थी.कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 21 करोड़ रुपए है. कोकीन को जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
67 कैप्सूल निगल रखा था विदेशी नागरिक
दूसरा मामला, दक्षिण अफ्रीकी नागरिक से 799 ग्राम कोकीन बरामदगी का है. 7 दिसंबर 2024 को अदीस अबाबा से फ्लाइट ET-688 के जरिए पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हेनड्रिक जैकबस रोस्टोर्फ को खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने 67 कैप्सूल निगल रखे है. जिनमें कोकीन भरी हुई है.
पेट से निकाले गए कैप्सूल
अफ्रीकी नागरिक को भी सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इसके पेट से 67 कैप्सूल निकाले गए. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 12 करोड़ बताई जा रही है. इस आरोपी को भी गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ड्रग सिंडिकेट्स के नेटवर्क को बड़ा झटका
दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों की इस कार्रवाई को तस्करों के बढ़ते हौसले को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. 33 करोड़ रुपये की कोकीन की जब्ती ने ड्रग सिंडिकेट्स के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है. बता दें कि आए दिन हवाई अड्डो पर ड्रग तस्कर पकड़े जा रहे हैं.