Asim Ahmed Khan AAP Ex MLA Matia Mahal Joins Congress before Delhi Assembly Election 2025
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दल बदलने का खेल जारी है. चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मटिया महल के पूर्व विधायक असीम अहमद खान सोमवार (23 दिसंबर) को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की उपस्थिति में असीम खान ने पार्टी का हाथ थामा.
दिल्ली चुनाव से ठीक पहले ये सियासी घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित मटिया महल सीट के प्रत्याशी शोएब इकबाल को बदले जाने की अटकलें चल रही हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया है. चर्चा ये भी है कि मटिया महल से शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल चुनाव लड़ सकते हैं.
2015 में आप के टिकट से मटिया महल से MLA बने थे असीम
2015 के विधानसभा के चुनाव में आप के टिकट पर असीम अहमद खान ने मटिया महल सीट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह भी मिली थी. उन्हें खाद्य आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई थी. बाद में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
असीम अहमद खान ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था
साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मटिला महल सीट से असीम अहमद खान ने कांग्रेस प्रत्याशी शोएब इकबाल को हराया था. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी शकील अंजुम देहलवी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. शोएब इकबाल ने 2020 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और आप के टिकट पर विधायक चुने गए थे.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे पहले हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आप और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों में से किसी भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में कोई सीट हासिल नहीं हुई है. दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया.
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
‘हम किसी हालत में…’, रोहिंग्या के मुद्दे अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान