Delhi BJP conducted job fair 2024 for youths ahead of Assembly Election 2025 ANN
Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश में जुटी हुई है. सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में संपर्क भारती के साथ जॉब फेयर का बीजेपी ने आयोजन किया. रोजगार मेले में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद हर्ष मल्होत्रा, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी, पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, प्रभारी बैजंत पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग, अलका गुर्जर मंच पर मौजूद रहे. दावा किया गया कि रोजगार मेले से नौकरी के अवसर पैदा होंगे. 100 से अधिक कंपनियां एक छत के नीचे आईं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 10 सालों में रोजगार दिया होता तो बीजेपी को रोजगार मेला लगाने की जरुरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि रोजगार की जगह युवाओं को शराब बांटी गई. आज रोजगार मेला के माध्यम से 1600 बच्चों को एक दिन में नौकरी मिली. सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आप सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक हजार की घोषणा से महिलाओं के प्रभावित नहीं होने पर राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया.
बीेजेपी की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन
उन्होंने तत्काल महिलाओं को राशि देने की मांग की. बीजेपी सांसद ने कहा कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को किस बात का इंतेजार है? नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप सरकार की विफलताओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि आप सरकार के 10 साल में काम जीरो हुए. आप दिल्ली वालों को पीने का पानी भी मुहैया नहीं करा पाई. डेढ़ लाख बच्चे 9वीं और 11वीं में फेल किए जाते हैं क्योंकि 10वीं और 12वीं के नतीजे अच्छे दिखाने हैं. स्किल यूनिवर्सिटी बनाने के बाद पांच गुना फीस बढ़ा दिया गया. 60 प्रतिशत क्लास खाली हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं पर फोकस
आप सरकार ने शिक्षा को चौपट करने का काम किया है. रोजगार मेला पर बात करते हुए बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि पीएम के सपने को पूरा करते हुए हजारों बच्चों को रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक दशक से आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई. बच्चों को शिक्षित करने के बाद रोजगार का अवसर नहीं मिला. विपक्ष में रहते हुए भी बीजेपी 1600 बच्चों को रोजगार दे रही है. पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा कहते हैं कि पिछले 11 साल से दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने एक भी रोजगार नहीं दिया. आज 10 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों की क्वालिफिकेशन, रेज्यूमे अलग अलग कंपनियों को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला चुनावी स्टंट नहीं है.
ये भी पढ़ें-
उत्तम नगर में हुई हत्या के मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, कई वारदात को दे चुका है अंजाम