Arvind Kejriwal Targets BJP over Delhi Jhanki in Republic Day 2025 Parade ANN
Delhi Republic Day Preparation: गणतंत्र दिवस के परेड में इस बार भी दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं किया गया है. इसको लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली की झांकी परेड में शामिल हो. अगर बीजेपी को दिल्ली के लोगों से इतनी ही नफरत है तो वह बताएं कि हम आपसे नफ़रत करते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जान बूझकर दिल्ली की झांकी को पिछले कुछ सालों से परेड में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. दरअसल, 2021 में दिल्ली की झांकी परेड में शामिल हुई थी. उसके बाद से झांकी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.
आप के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है. आप के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी राज्य की झांकी को शामिल करने से पहले कुछ प्रक्रियाएं है, जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है. इसके कारण दिल्ली की झांकी को मंजूरी नहीं मिली. अब ये कहना कि बदले की भावना से झांकी को शामिल नहीं किया जा रहा है, ये आरोप पूरी तरह से गलत है.
रक्षा मंत्रालय की तरफ से आया जवाब
आरोप प्रत्यारोप के बीच रक्षा मंत्रालय की तरफ से जवाब भी आ गया है, जिसमें बताया गया है कि हर तीन साल में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसमें भाग लेने की अनुमति देने वाले रोस्टर को लागू किया जाता है. दिल्ली 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए राज्यों में से एक था, लेकिन झांकी चयन समिति ने दिल्ली को मंजूरी नहीं दी.
ये एक प्रक्रिया है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो रोस्टर के मुताबिक कुल 15 राज्यों और यूटी का चयन किया गया है. दो राज्य तैयार नहीं थे और अन्य दो आए नहीं. इसके अलावा, दिल्ली को समिति के द्वारा मंजूरी नहीं दी गई. इॉसकी वजह से कुल पांच अन्य राज्यों को चुना गया है, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की झांकी को लेकर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी इसे बीजेपी की साजिश बता रही है. वहीं, बीजेपी पलटवार करते हुए इसे एक प्रक्रिया बता रही है.
यह भी पढे़ं: Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के छात्रों ने की जिद तो डांस करने लगे अरविंद केजरीवाल, बजाई ढपली, देखें Video