Fashion

Delhi AAP leader Arvind Kejriwal in exhibition watches art of government shcool children ANN


Delhi News: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रदर्शनी में बच्चों की कलाकृतियां देखीं. उन्होंने बच्चों के हुनर की जमकर सराहना की. अरविंद केजरीवाल चाणक्यपुरी स्थित शंकर चिल्ड्रन ट्रस्ट सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कला प्रदर्शनी के आखिरी दिन पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सही माहौल और सुविधाएं मिलने से बच्चे कला में चमत्कार कर सकते हैं. 10 साल पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं. आज वहीं से बच्चे संगीत, नृत्य और कला के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि इतिहास, स्मृति और समय के प्रवाह की परतों को आपस में जोड़ना, यह भारतीय कलाओं के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डालता है. यह छात्रों को अपने आस-पास की छिपी हुई परतों का पता लगाने और संगीत, दृश्य कला, फिल्म निर्माण, अभिनय और मीडिया अध्ययन के माध्यम से रचनात्मकता को व्यक्त करने की प्रेरणा देता है. 

बच्चों की कला के कायल हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, सरकारी स्कूलों का जिक्र कर क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने देखी बच्चों की कला

लहर-2024 कला प्रदर्शनी की थीम परत थी. मीडिया और फिल्म स्टॉल्स: छात्रों की बनाई फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी और शॉर्ट फिल्म्स ने कहानी कहने और तकनीकी कौशल को दिखाया. रोचक कार्यशालाएं: विजिटर्स ने गतिविधियों में भाग लिया और इस साल के थीम को ज्यादा गहराई से समझा. लहर-2024 प्रदर्शनी-सरकारी स्कूलों में कला को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है. 

2021 में शुरू हुए डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल में कला और प्रदर्शन कला में, भारतीय और पश्चिमी संगीत, फिल्म निर्माण, अभिनय, चित्रकला, और मीडिया की पढ़ाई कराई जाती है. इन स्कूलों में छात्रों का चयन कड़ी प्रक्रिया से होता है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से उन्हें अनुभव आधारित शिक्षा दी जाती है. ये पहल दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से की जा रही है. जिसका उद्देश्य कला के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और करियर के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करना है. 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में उर्दू टीचर कार्निवल, मंत्री इमरान हुसैन बोले, ‘शिक्षा है AAP सरकार की प्राथमिकता’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *