south Delhi Suicide Case Khirki Village malviya nagar 19 year old woman found dead police suspect
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के खिड़की गांव में 19 वर्षीय एक युवती ने कथित तौर पर अपने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि युवती को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया. उसने बताया कि वह बिहार के धुमाटांड भंगहा गांव की मूल निवासी थी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने दिल्ली निवासी संदीप से उसकी पहली पत्नी की सहमति से सितंबर 2023 में शादी की थी. संदीप की पहली पत्नी बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी, इसलिए दूसरी शादी की गई थी. युवती ने पांच महीने पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था.
पुलिस को घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘संदीप अपने भाई के बेटे को स्कूल से लेने के लिए शनिवार (21 दिसंबर) दोपहर को घर से निकला था. जब वह वापस लौटा तो उसने पत्नी को कमरे में बेहोशी की हालत में देखा. टीम ने घटनास्थल से चुन्नी, मोबाइल फोन और कथित सुसाइड नोट बरामद किया है.’’
सबूतों का किया जा रहा है फोरेंसिक जांच
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया, ‘‘मौके से इकट्ठा किए गए सबूतों का फोरेंसिक जांच किया जा रहा है.”
हाल ही में हुई थी एक और आत्महत्या की घटना
हाल में महज 5 दिन पहले 17 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिमी जिले के वसंतकुंज (नॉर्थ) में एक महिला ने बेटे के गम में इम्पीरियल होटल की छत से कूदकर जान दे दी थी. महिला दीया सैनी (49) के 10 वर्षीय बेटे की मौत से अवसाद का शिकार हो गई थीं. इस घटना के बाद क्लब की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: Delhi: उपराज्यपाल ने बताई AAP सरकार की खामियां, CM आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?