Fashion

Delhi News explosion in factory in burari five injured Delhi Police


Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक अवैध पाटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी इलाके में रविवार शाम एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि घायलों में से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये जबकि आग पर काबू पाने की कोशिश करते समय  दमकल विभाग के एक अधिकारी के हाथ में चोट लग गयी. 

गर्ग ने एक बयान में बताया, “बुराड़ी इलाके के प्रधान एन्क्लेव में स्थित एक इमारत के भूतल पर शाम चार बजकर 23 मिनट पर आग लग गई. परिसर में पटाखा बनाने की अवैध फैक्टरी थी और पहली मंजिल पर रिहाईशी कमरे थे.” विभाग के मुताबिक, विस्फोट के कारण लगी आग से घनी आबादी वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.. उन्होंने बताया कि 27 साल के हिमांशु घटना में लगभग 100 फीसदी तक झुलस गया.

घायल युवक को बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया

अधिकारी ने बताया कि आनंद और रवि प्रकाश 25 प्रतिशत तक जबकि विजय पांडे 40 फीसदी तक झुलस गया. गंभीर रूप से घायल युवक को बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए उसे लोक नायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. गर्ग ने बताया कि अन्य तीन पीड़ितों का बुराड़ी अस्पताल में इलाज जारी है. जेएचपी दमकल केंद्र के अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र संधू को अभियान के दौरान दूसरे विस्फोट के कारण दाहिने हाथ में चोट लग गई. 

विभाग प्रमुख ने बताया कि उन्हें मौके पर ही एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा उनके हाथ का इलाज किया गया. अग्निशमन विभाग ने बताया कि 500 ​​वर्ग गज में फैली इमारत के भूतल पर अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. फैक्टरी में रखे विस्फोटकों ने आग को और बढ़ा दिया. 

चश्मदीदों ने बयान की विस्फोट की कहानी

पहली मंजिल पर रहने वाले लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट बहुत जोरदार थे, जिसके बाद चारों ओर घना धुआं फैल गया और पूरा इलाका धुएं से भर गया. दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के करोल बाग में सट्टा लगाने वाली गैंग का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 10 को दबोचा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *