UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya on Parliament Scuffle target Akhilesh Yadav Rahul Gandhi ann
Kanpur News Today: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान और संसद में कथित धक्का मुक्की घटनाओं ने कड़ाके की ठंड में भी सियासी पारा बढ़ा दिया है. सभी सियासी दल इस मौके को भुनाने की कोशिश में लगे हैं.
कानपुर पहुंचें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संसद की हालिया घटनाओं को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इस दौरान किसी को नैतिकता का पाठ पढ़ाया तो किसी को संघ की शाखाओं में जाने की सलाह दे डाली.
डिप्टी सीएम ने यहां टेका माथा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं. कानपुर पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले गुरुद्वारे में दर्शन किया. लोकसभा चुनाव के दौरान इसी गुरुद्वारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माथा टेका था.
यहां मीडिया से बातचीत बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव समय- समय पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरएसएस को निशाना बनाते रहे हैं.” अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर उन्हें आरएसएस इनती ही पसंद है तो उन्हें संघ की शाखाओं में जाना चाहिए.”
संसद की घटना पर क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उन्हें विरासत में सियासत मिली है.” उन्होंने कहा, “अगर संघर्ष से सियासत मिली होती तो संसद में जो आचरण उनका दिखा है वो नहीं दिखाई पड़ता.” डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा, “जिन लोगों ने संसद में गतिरोध डाला है, आने वाले समय में जब चुनाव होंगे तो वे गतिरोध डालने के लिए संसद में नहीं होंगे.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दो बड़े दिग्गज नेताओं को लेकर दिए गए बयान से सियासी आरोप प्रत्यारोप तेज हो सकते हैं. इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने जिस तरह संसद की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की शाखा में जाने की सलाह दी, ये मामला तूल पकड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: ‘अमित शाह के बयान से सिर्फ बाबा साहब ही…’ सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने गृह मंत्री से की ये मांग