Delhi Evening courts in all 11 district to dispose of old pending traffic challans ANN
Delhi Evening Courts: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के निस्तारण के लिए एक और नए प्रयास की शुरुआत की गई है. इस प्रयास के तहत दिल्ली की सभी 11 जिला अदालतों में शुक्रवार से पुराने लंबित ट्रैफिक चालान का निस्तारण कराने के लिए इवनिंग कोर्ट की शुरुआत की गई है.
कार्य दिवस में ट्रैफिक चालानों का निस्तारण शाम को 5 बजे से 7 बजे तक इवनिंग कोर्ट में होगा. इस नए प्रयास के तहत, हर कार्य दिवस में शाम को 5 बजे से 7 बजे तक इवनिंग कोर्ट में ट्रैफिक चालानों का निस्तारण किया जाएगा. यह कोर्ट दिल्ली के सभी 11 जिला अदालतों में स्थापित की गई है, जिससे लोगों को अपने ट्रैफिक चालानों का निस्तारण करने में आसानी होगी.
3 करोड़ से ज्यादा ट्रैफिक चालान पड़े हैं लंबित
गौरतलब है कि दिल्ली में मौजूदा समय तक के लंबित ट्रैफिक चालानों की संख्या 3 करोड़ से अधिक है. जिसके समाधना और निस्तारण के लिए इवनिंग कोर्ट की शुरुआत की गई है. यह कोर्ट लोगों को अपने ट्रैफिक चालानों का निस्तारण करने में आसानी प्रदान करेगी और उन्हें अपने सुविधा के समय के अनुसार कोर्ट में आने की अनुमति देगी.
इवनिंग कोर्ट की शुरुआत के साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी एक डाटाबेस तैयार किया है, जिससे लोग अपने ट्रैफिक चालानों का निस्तारण करने के लिए आसानी से अपने चालान को कोर्ट और समय सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही वे उस समय पर संबंधित कोर्ट में आकर अपने चालानों का निस्तारण करा सकते हैं.
दिल्ली के सात कोर्ट परिसर में 11 जिलों के जिला न्यायालय संचालित हैं, जिनमें कड़कड़डूमा कोर्ट कांप्लेक्स, पटियाला हाउस कोर्ट परिसर, तीसरी हजारी कोर्ट कांप्लेक्स, साकेत कोर्ट कांप्लेक्स, रोहिणी कोर्ट कांप्लेक्स, द्वारका कोर्ट परिसर और राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर शामिल हैं. जहां लंबित चालानों के निस्तारण किया जा सकेगा. इस नए प्रयास के साथ, दिल्ली पुलिस और दिल्ली की अदालतें मिलकर लोगों को अपने ट्रैफिक चालानों का निस्तारण करने में आसानी प्रदान करेंगी.
11 इवनिंग कोर्ट में हर दिन होगा 2200 चालानों का निस्तारण
प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज संजय गर्ग ने कहा कि अभी हमने दिल्ली के सभी 11 जिला अदालतों में एक-एक इवनिंग कोर्ट ट्रैफिक चालान की शुरुआत की है, जिनमें प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बजे तक 200 चालान का निपटारा शुरू कर दिया गया है. 11 कोर्ट में 200 के हिसाब से प्रतिदिन 2200 चालान का निपटारा होगा, इसके बाद कोर्ट की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा चालान का निपटारा हो सके.
इवनिंग कोर्ट में ट्रैफिक चालान का निस्तारण करने के लिए आवश्यक कदम
1. ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाएं.
2. इवनिंग कोर्ट के नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने चालान को कोर्ट और समय सेलेक्ट करके डाउनलोड करें.
4. उस समय पर संबंधित कोर्ट में आकर अपने चालानों का निस्तारण कराएं.
इसे भी पढ़ें: यमुना में बढ़ी अमोनिया की मात्रा, दिल्ली में पानी की आपूर्ति पर पड़ेगा कितना असर?