Fashion

Eknath Shinde number two Position in Maharashtra Devendra Fadnavis Government with important portfolios


Maharashtra News: महाराष्‍ट्र में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के काफी द‍िनों बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ ही एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद फिर नागपुर में कैबिनेट का विस्‍तार किया गया. वहीं अब मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट में विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. 

सीएम फडणवीस ने अपने पास गृह के साथ कानून विभाग रखा है. वहीं डिप्‍टी सीएम अजित पवार को वित्‍त और आबकारी (एक्‍साइज) विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के खाते में शहरी विकास, आवास, उद्योग, सार्वजनिक स्वास्थ्य, जल और स्कूल शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण और भारी विभाग गया है. इसके साथ ही अब चर्चा है कि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने बीजेपी के साथ मोलभाव करके महाराष्ट्र सरकार में नंबर दो पर रहने में कामयाब रही.

महत्वपूर्ण मंत्रालय पाने में सफल रहे शिंदे?
शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में अपने पास रहे अधिकांश विभागों को बरकरार रखने में भी सफलता प्राप्त की है और आवास जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी उसे मिले हैं. हालांकि, उन्हें गृह मंत्रालय नहीं मिल पाया, जिसके लिए वह काफी उत्सुक थे और पिछले दो-तीन हफ्तों से बीजेपी के साथ काफी मोलभाव कर रहे थे. शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के स्थान पर शिंदे आवास और शहरी विकास जैसे अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालय पाने में सफल रहे.

बता दें शहरी विकास मंत्रालय शिवसेना के पास होने से शिंदे का मुंबई महानगर क्षेत्र और राज्य के अन्य शहरों में सभी शहरी स्थानीय निकायों और प्रमुख बुनियादी ढांचा और आवास एजेंसियों जैसे एमएमआरडीए, सिडको और एमएसआरडीसी पर नियंत्रण होगा. शिंदे के अलावा शिवसेना के 11 अन्य विधायकों ने शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले पिछले हफ्ते नागपुर में मंत्री पद की शपथ ली थी. शिंदे ने शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि उदय सामंत को उद्योग और मराठी भाषा मंत्रालय दिए गए हैं.

शिवसेना में किसे कौन सा विभाग मिला?
अन्य महत्वपूर्ण विभाग जैसे लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और स्कूली शिक्षा क्रमशः शिवसेना के मंत्रियों प्रकाश अबितकर और दादा भुसे को सौंपे गए हैं. परिवहन मंत्रालय भरत गोगावाले को, जल आपूर्ति और स्वच्छता गुलाबराव पाटिल को, मृदा और जल संरक्षण संजय राठौड़ को, पर्यटन, खनन, भूतपूर्व सैनिक कल्याण शंभूराज देसाई को और सामाजिक न्याय संजय शिरसाट को सौंपा गया है.

कैबिनेट मंत्रालयों के अलावा पार्टी ने राज्य मंत्रियों के विभाग भी अपने नाम किए हैं. आशीष जायसवाल को वित्त और योजना, कृषि,राहत और पुनर्वास, कानून और न्यायपालिका, श्रम, योगेश कदम को गृह (शहरी), राजस्व, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और औषधि प्रशासन राज्य मंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, किसे मिला कौनसा मंत्रालय? देखें पूरी लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *