Union Home Minister Amit Shah Tripura Bru Riang Area Visit he will see overall development and review other things
Amit Shah Tripura Bru Riang Area Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (22 दिसंबर 2024) को त्रिपुरा के ढलाई इलाके में ब्रू रियांग समुदाय के पुनर्वास बसावटों का दौरा करेंगे. बता दें कि जनवरी 2020 में चार पक्षों के बीच ब्रू रियांग समझौता हुआ था, जिसमें भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, मिजोरम सरकार और ब्रू, रियांग जनजाति के प्रतिनिधि शामिल थे.
इस समझौते के तहत मिजोरम से विस्थापित लोगों को त्रिपुरा में बसाने की योजना तैयार की गई थी. इस समझौते के 4 साल बाद त्रिपुरा में रह रहे ब्रू रियांग विस्थापितों के विकास का क्या हाल है, और आने वाले दिन में यहां क्या परियोजनाएं लोगों की बेहतरी के लिए जरूरी है… गृह मंत्री इन सारी चीजों को जानने के लिए गृहमंत्री अमित शाह रविवार को इस विस्थापित इलाके का दौरा करेंगे और कई पुनर्वास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
3700 विस्थापित लोगों को बसाया गया था
दरअसल, जनजातीय हिंसा की वजह से कई साल पहले इस ब्रु रियांग समुदाय के लोग विस्थापित हुए थे और भारत सरकार के अहम समझौते के तहत उन्हें त्रिपुरा में रहने का मौका मिला था. ऐसे लोगों की जिंदगी का क्या हाल है, गृह मंत्री अमित शाह इसे भी देखेंगे. अमित शाह के इस दौरे से यहां के भविष्य को लेकर बहुत कुछ तय होगा.
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह की अगुआई में जनवरी 2020 में यह समझौता हुआ था, जिसको भारत सरकार की ओर से ब्रू रियांग समझौते का नाम दिया गया. इस समझौते के तहत मिजोरम से विस्थापित 37000 लोगों को त्रिपुरा में बसाने की योजना तैयार की गई थी. मिजोरम त्रिपुरा सीमा का ढलाई इलाका है, जहा ब्रू रियांग समझौता हुआ था. चार साल के विकास यात्रा की क्या बात रही और आने वाले दिन में क्या परियोजना होगी गृह मंत्री अमित शाह इन सारी चीजों का खांका का तैयार करेंगे.
सरकार ने बनाई हैं ये योजनाएं
ब्रू रियांग समुदाय के लिए केंद्र सरकार ने कुछ योजनाएं बनाईं हैं. इसमें 40 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा आवासीय प्लॉट देने, 4 लाक रुपये का फिक्स डिपॉजिट, 2 साल तक हर महीने 5000 रुपये और तय मात्रा में मुफ्त राशन, अपना घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये देने जैसी बातें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
‘मेरी पत्नी और वो…’, एक और ‘अतुल सुभाष’ ने दी जान, Video शेयर कर लगाए ये आरोप