News

PM Narendra Modi Kuwait Visit what is Hala Modi event where PM Modi addressed


What is ‘Hala Modi’ Event: “ख़ुश-आमदीद वो आया हमारी चौखट पर, बहार जिस के क़दम का तवाफ़ करती है.” यह शायरी किसी के आने पर उसके स्वागत में लिखी गई है. यहां ख़ुश-आमदीद शब्द का अर्थ है स्वागत, ऐसा स्वागत जो किसी बड़े के आने पर किया जाता है. अरबी शब्दों को टटोलने पर पता चलता है कि स्वागत के लिए हला शब्द का भी इस्तेमाल किया जाता है.

कुछ ऐसा ही स्वागत शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी का कुवैत में किया गया. इसके लिए शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नाम रखा गया था “हला मोदी”. हालांकि, इसे लेकर काफी कंफ्यूजन की स्थिति रही. कुछ लोगों ने इसे हला मोदी कहा तो किसी ने हाला मोदी कहा. यहां हम आपको बताएंगे आखिर सही शब्द क्या है, इसके क्या मायने हैं.

पहले हला का अर्थ जान लें

अरबी में हला शब्द का इस्तेमाल स्वागत यानी वेलकम के लिए किया जाता है. अरबी में इसे अहलान कहते हैं, लेकिन स्थानीय लोग, खास तौर पर ओमान, यमन और कुवैत में बस हला कहते हैं. हला की जगह कई लोग ख़ुश-आमदीद शब्द भी इस्तेमाल करते हैं.

अब हाला का अर्थ समझ लें

अरबी में ‘हाला’ शब्द का अर्थ है, “चंद्रमा के चारों ओर प्रकाश की आभा”. यह एक अरबी महिला का नाम है. ‘हाला’ एक लिंग-तटस्थ नाम भी है, जिसका अर्थ है, “चांद के चारों ओर प्रभामंडल”. आसान शब्दों में कहें तो यह चांद या सूरज के इर्द गिर्द पड़ने वाला घेरा या फिर वह घेरा जो मोमबत्ती या किसी और प्रकाश के चारों ओर महसूस होता है, भी हो सकता है. यह नाम मिस्र, सूडान और सऊदी अरब में प्रचलित है.

हला औरहाला में क्या है सही और क्या हैं इसके मायने?

हला और हाला में सही क्या है, इसके लिए आपको हला के मूल शब्द पर जाना होगा. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि अरबी में सही शब्द अहलान है, जिसका इस्तेमाल किसी के स्वागत के लिए किया जाता है. कई लोग इसे हैलो के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. इसे समझने के लिए आपको थोड़ा फ्लैशबैक में जाना होगा. इसी साल फरवरी में जब पीएम मोदी ने यूएई का दौरा किया था तब उनके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे ‘अहलान मोदी’ का नाम दिया गया था. यह पीएम मोदी के स्वागत के लिए था.

इस तरह साफ है कि सही शब्द अहलान है जिसे कुछ देशों में हला भी बोलते हैं, जबकि हाला का अर्थ कुछ और है… जिसके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है.

ये भी पढ़ें

PM Narendra Modi Kuwait Visit: कुवैत दौरे पर PM मोदी ने दोहराया विकसित भारत का संकल्प, मिशन 2047 के लिए प्रवासी भारतीयों से की खास अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *