Bhankrota CNG Truck Blast More than 30 people fighting for lives in Jaipur Sawai Man Singh SMS Hospital ANN
Bhankrota CNG Truck Blast: जयपुर-अजमेर हाइवे पर शुक्रवार को हुए हादसे के बाद अभी भी 30 से अधिक लोग सवाईमान सिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है. जिसमें राजस्थान के बाहर हरियाणा और यूपी के लोग भी शामिल है. जिनका इलाज चल रहा है. उसी में से आज सुबह एक की मौत हो गई. इसमें 27 से अधिक लोग 70 प्रतिशत से अधिक झुलस चुके हैं. एसएमएस के बर्न यूनिट में सरकार और विपक्ष के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. सरकारी अमला डटा हुआ है.
ये है झुलसे लोगों की लिस्ट
गोविंद नारायण निवासी सावर केकड़ी, संदीप, प्रकाश शर्मा निवासी लालसोट दौसा, विजिता प्रतापगढ़, नरेश कुमार, उमर, शिवा, गीता राजू राम बबेरवाल नीमकाथाना, शैलेंद्र, मुस्तफा जसराना फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, लोकेश कुमार नदबई भरतपुर, शबनम डूंगरपुर, फैजान उदयपुर, निर्मला, बबलू गुर्जर करौली कपिल हरियाणा, सुरेंद्र रोहतक, सुनील खटीक, राजसमंद अशोक, जगदीश, राजसमंद, सोमराज मीणा जावर माइंस यूसूफ, लीला, लक्ष्मण, विजेंद्र, लीला, बंशीलाल, भीलवाड़ा, नरेश बाबू उत्तर प्रदेश, रमेश शर्मा सांगानेर, मीरा शर्मा सांगानेर, निर्मला मानसरोवर, यासमीन हवामहल की है.
बनाया गया है एसएमएस में कंट्रोल रूम
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर अस्पताल में नवनिर्मित अत्याधुनिक वार्ड को घायलों के उपचार के लिए डेडिकेट कर दिया है. इसके साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. आग में झुलसने से अति गंभीर व्यक्तियों की पहचान एवं परिजनों की सहायता के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से भी एक टीम नियोजित की गई है जो आधार नंबर, थंब इंप्रेशन एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर सहायता उपलब्ध करवा रही है.
इनकी हो चुकी है मौत
अभी तक हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से अनीता मीणा, हरलाल, शहाबुद्दीन, शाहिद, राधेश्याम, महेंदर की पहचान हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:Bhankrota Fire Incident: पैर में बिछिया न होती तो न हो पाती अनीता की पहचान, घंटों तक लावारिस पड़ी रही लाश!