News

Sambhal Temple Row ASI Survey At Kalki Vishnu Mandir Priest Says There is Krishna Koop ANN


Kalki Temple Survey: संभल के श्री कल्कि विष्णु मंदिर में आज शनिवार (21 दिसंबर, 2024) ASI की टीम ने गर्भगृह और कृष्ण कूप का सर्वे किया. इस दौरान फोटोग्राफी की गई और निरीक्षण का काम किया गया. इसके बाद नगर पालिका की तरफ से कृष्ण कूप की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. दो दिन तक संभल में प्राचीन मंदिरों और कूपों का सर्वे करने के बाद ASI की टीम लखनऊ रवाना हो गई.

कल्कि विष्णु मंदिर के पुजारी महेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सर्वेक्षण टीम यहां दौरे के लिए आई. पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सालों से उनके पूर्वज इस प्राचीन मंदिर में पूजा पाठ कराते आ रहे हैं और अब वह यहां पूजा कराते हैं. उन्होंने बताया कि संभल त्रिभुज आकार में बसा है और इसके तीनों कोनों पर प्राचीन मंदिर हैं.

‘कल्कि मंदिर में हैं कृष्ण कूप’

ASI की टीम ने गर्भ गृह के गुम्बद के फ़ोटो लिए हैं. पुजारी ने ASI वालों से इसके जीर्णोद्धार की मांग की है. एक प्राचीन कुंआ है उसका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा, यहां एक ‘कृष्ण कूप’ (कुआं) है. यह बंद नहीं है, लेकिन इसमें पानी नहीं है. इस कुएं का उल्लेख संभल के सभी तीर्थ स्थलों के साथ ‘स्कंद पुराण’ में भी किया गया है. यह कुआं मंदिर परिसर में, पुरानी सीमा के अंदर है.”

कल्कि मंदिर में 15 मिनट तक चला सर्वे

एसडीएम संभल वंदना ने बताया कि आज ASI की टीम ने श्री कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया है उन्होंने यहां मंदिर के गर्भगृह और कुए के फोटो लिए हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि ये कितना प्राचीन है. यह राज्य पुरातत्व विभाग की टीम थी जो यहां कृष्ण कूप और कल्कि मंदिर में लगभग 15 मिनट रही और अब टीम जा चुकी है.

एएसआई ने संभल में 19 प्राचीन कुओं की खोज की

शुक्रवार को एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों (कुओं) का सर्वेक्षण किया. कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढका हुआ ढांचा मिला था.

मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था. यह 1978 से बंद था. मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी.

ये भी पढ़ें: ‘संभल में हरिहर मंदिर में होगा भगवान कल्कि का जन्म’, पुजारी महेंद्र शर्मा का दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *