Fashion

Delhi Police arrested 55 People for Posting Illegal weapons on social media


Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करके वाले लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है. जून में पुलिस ने ऑपरेशन ‘फ्लश’ शुरू किया था, जिसका मकसद लोगों, खासतौर से नाबालिगों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार दिखाने की बढ़ती प्रवृत्ति से निपटना था. ऐसे में इसके तहत पिछले छह महीनों में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कई नाबालिग लड़कों को भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और रील पोस्ट करने के आरोप में पकड़ा गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 35 अवैध हथियार, देशी और सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 11 ड्रैगन चाकू बरामद किए हैं. गिरफ्तारी और आरोपियों को पकड़ने के अलावा टीमों ने ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों की पहचान करने के लिए वयस्कों और किशोरों के 10,000 से अधिक सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी स्कैन किया है. 

600 सोशल मीडिया अकाउंट की शिकायत
पुलिस को कम से कम 600 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट मिले हैं जिनमें आपत्तिजनक वीडियो, तस्वीरें और रील थे, जिनकी रिपोर्ट संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को दी गई है. बता दें तीन दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक 20 साल के युवक और एक नाबालिग लड़के की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वे दोनों देसी पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के साकेत के पास से उस व्यक्ति और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों ने कथित तौर पर कबूल किया कि वे वर्चस्व की छवि बनाने, अपने पड़ोस में लोगों को डराने और दिल्ली और आसपास के राज्यों में सक्रिय गिरोहों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे. वे स्थानीय अपराधियों और गैंग-थीम वाली फिल्मों से प्रभावित थे. वहीं पांच नवंबर को पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के जैतपुर से दो भाइयों और उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जो बाद में वायरल हो गया. वीडियो में तीनों दिवाली की रात राइफल और दो पिस्तौल जैसे दिखने वाले हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने उन वस्तुओं को जब्त कर लिया, जो खिलौना बंदूकें निकलीं.

ये भी पढ़ें:  Delhi Murder: ‘एक और हत्या, आखिर दिल्लीवाले कब तक सहन करेंगे?’ अरविंद केजरीवाल का केंद्र से सवाल 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *