Fashion

Himachal pradesh Assembly Session Fourth day chances of uproar in BJP Congress ann


Himachal Pradesh Assembly Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में चल रहा है. शनिवार को शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आखिरी दिन है. सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्न काल के साथ होगी. एक घंटे तक प्रश्न काल चलने के बाद 30 मिनट के लिए शून्य काल होगा. शून्य काल के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य अपने विधानसभा क्षेत्र या प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे सदन के समक्ष रख सकेंगे.

इसके बाद विधायी कार्य शुरू होंगे और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महत्वपूर्ण दस्तावेजों के प्रति पटल पर रखेंगे. इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी अपने विभागों से जुड़े दस्तावेज पटल पर रखेंगे. इसके साथ ही लोक लेखा समिति के सभापति अनिल शर्मा भी अपनी समिति से जुड़ी रिपोर्ट को सदन के समक्ष रखेंगे.

नियम- 62 के भी सदन में होगी चर्चा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नियम- 62 के तहत तीन सदस्य सदन का ध्यान आकर्षित करने वाले हैं. नियम- 62 के तहत ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया जाता है. आज शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन ध्यान आकर्षण प्रस्ताव को मंजूरी दी है. विपक्ष के सदस्य रणधीर शर्मा श्रीनैना देवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत पेयजल/सिंचाई सुविधा में हो रही समस्या के बारे में सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे.

इसी तरह सत्तापक्ष की सदस्य अनुराधा राणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोसर में घटी आगजनी की घटना से पैदा स्थिति पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगी. सत्तापक्ष के सदस्य केवल सिंह पठानिया प्रदेश में होटल और भवनों के अतिक्रमण से सरकार को हो रहे टैक्स नुकसान के साथ नियमितीकरण के लिए वन टाइम रिलैक्सेशन देने की बात उठाएंगे. पठानिया इस ओर सदन का ध्यान आकर्षित करने वाले हैं.

नियम- 324 के तहत विशेष उल्लेख

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नियम- 324 के तहत छह विशेष उल्लेख को भी मंजूरी दी गई है. इनमें बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी दो मामलों का विशेष उल्लेख करेंगे. शौरी लारजी झील में जलक्रीड़ा और कैफेटेरिया जल्द शुरू करने के बारे में विशेष उल्लेख करने के साथ पार्वती व सिराज वन मंडल में एफआरए और एफसीए के तहत एनओसी जारी करने के बारे में विशेष उल्लेख करेंगे. जसवां-परागपुर से विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर धर्मशाला पथ परिवहन निगम से रिटायर हुए कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति वित्तीय लाभ न मिलने का विशेष उल्लेख करने वाले हैं.

सुलह से विधायक विपिन सिंह परमार प्रदेश में निजी अस्पतालों के पंजीकरण के बारे में विशेष उल्लेख करेंगे. इसी तरह बड़सर से विधायक इंद्र दत्त लखनपाल गैर मुमकिन रास्तों को बंद किए जाने के बारे में विशेष उल्लेख करेंगे. डलहौजी से विधायक डीएस ठाकुर लोक निर्माण विभाग के सलूणी और डलहौजी मंडल के तहत लंबित कामों के बारे में विशेष उल्लेख करने वाले हैं.

सदन में हंगामे के आसार

नियम- 130 के तहत धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर प्रस्ताव करेंगे कि प्रदेश सरकार को PDNA और अन्य मदों में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषण न करने पर यह सदन विचार करें. इसी मुद्दे पर सत्तापक्ष कांग्रेस के सदस्य केंद्र सरकार पर निशाना साधने की कोशिश करेंगे. केंद्र सरकार के बहाने टारगेट पर हिमाचल भाजपा विधायक दल होगा.

इस दौरान हंगामा भी हो सकता है. इसके बाद विपक्ष के सदस्य बिक्रम सिंह ठाकुर नियम- 130 के तहत पौधारोपण और वन कटान नीति के बारे में सदन से विचार करने का प्रस्ताव करेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नियम- 61 के तहत दो विषयों पर आधे-आधे घंटे की चर्चा भी होनी है. सुखराम चौधरी और डीएस ठाकुर तारांकित प्रश्न से उत्पन्न विषयों पर चर्चा करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 60 प्रतिशत वन क्षेत्रों में फलों के पौधे लगाने का फैसला, सीएम सुक्खू ने बताई ये बड़ी वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *