Delhi Schools Bomb Threat AAP chief Arvind Kejriwal attack Amit Shah ANN
Delhi Election 2025: दिल्ली के एक और नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अपराधियों और धमकी देने वालों के हौसले इसलिए बुलंद हैं. आज तक धमकी देने वाला पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”अमित शाह दिल्लीवालों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं. अब गृहमंत्री को दिल्ली की जनता के बीच आकर जवाब देना चाहिए”.
आप संयोजक ने कहा कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है. पिछले 9-10 दिनों में चौथी बार दिल्ली के नामी गिरामी स्कूलों को धमकियां मिली हैं. उन्होंने कहा, “मैं पदयात्रा पर जहां भी जाता हूं, अभिभावक मुझे घेरकर कहते हैं कि बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है. स्कूल जाने के बाद बच्चों को घर भेज दिया जाता है.”
उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला एक भी अभी तक नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने अमित शाह से सवाल का जवाब मांगा. अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दिल्ली की जनता के बीच आने का सुझाव दिया.
अमित शाह की चुप्पी पर केजरीवाल ने उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग केवल सुरक्षा ही मांग रहे हैं. सुरक्षा दिल्ली वालों का अधिकार है. अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाये. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज एक और स्कूल को धमकी मिली है.
बता दें कि शुक्रवार (20 दिसंबर) द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम ने स्कूल पहुंचकर कैंपस में जांच पड़ताल की. डीपीएस को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
ये भी पढ़ें-