Fashion

Pune Bus Accident While going for Wedding Bus Falls in Ditch Five Dead Many Injured


Pune Bus Accident: महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार (20 दिसंबर) को बड़ा हादसा हो गया, जब सुबह 9.30 से 10.00 बजे के बीच बारातियों से भरी एक बस खड्डे में गिर गई. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की जान चली गई है जबकि 13-14 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मामला पुणे के तम्हानी घाट के पास का है, जहां पर एक बेहद खतरनाक मोड़ आता है. इस मोड़ के पास बस एक खड्डे में गिर गई थी, जिससे यह हादसा हो गया. 

बताया जा रहा है कि यह हादसा 20 दिसंबर की सुबह 9.30 से 10.00 बजे के बीच हुआ, जब एक शादी में चाकन से महाड जाते समय ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया और बस एक तरफ झुक कर पलट गई. प्रारंभिक जानकारी में बस में करीब 40 यात्री सवार थे.

खतरनाक मोड़ पर बस हुई अनियंत्रित
जांच में पाया गया कि पर्पल ट्रेवल्स की प्राइवेट बस क्रमांक MH14GU3405 मानगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तम्हिनी घाट पर दुर्घटना में पलट गई है. इस बस में जाधव परिवार के सदस्य सवार थे. जाधव परिवार एक शादी समारोह के लिए लोहगांव पुणे से बिरवाडी महाड जा रहा था, तभी तम्हिनी घाट में एक खतरनाक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया.

मरने वालों में 2 पुरुष और 3 महिलाओं समेत कुल 5 शामिल हैं. वहीं, बचाव दल और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 27 घायल लोगों को निकाला और मानगांव ग्रामीण अस्पताल भेजा. पुलिस की जांच अभी भी जारी है. 

मृतकों के नाम आए सामने
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जिन पांच लोगों की इस हादसे में दुखद मौत हुई है, उनके नाम भी सामने आ गए हैं.
1. संगीता धनंजय जाधव 
2. गौरव अशोक दराडे
3. शिल्पा प्रदीप पवार 
4. वंदना जाधव
5. एक पुरुष अभी भी अज्ञात है

यह भी पढ़ें: पुणे के इस हवाई अड्डे का बदलेगा नाम, अजित पवार के प्रस्ताव को महाराष्ट्र विधानसभा ने किया पारित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *