kannauj news two girls married each other one changed her gender
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली. इसमें एक लड़की ने शादी करने के लिए अपना जेंडर ही चेंज करवा लिया. गुरुवार को इस शादी से जुड़ा फोटो और वीडियो वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए सात लाख रुपये खर्च किए हैं. मामला कन्नौज के सरायमीरा स्थित देविन टोला मोहल्ले का है. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद धूमधाम से शादी समारोह हुआ.
लोगों ने बताया कि यहां शादी की सभी रस्में निभाई गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले कुछ दिन दोनों रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. इसके बाद उसने जेंडर चेंज करवाने के लिए कई ऑपरेशन करवाए. इसके बाद दोनों के परिवार राजी हो गए. उन्होंने बड़े धूमधाम से शादी कर ली. यह कोई ऐसी पहली घटना नहीं है. पिछले साल उत्तर प्रदेश के बरेली में भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है.
भदोही में दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती बहू को घर से निकाला, FIR दर्ज
बरेली में भी सामने आया था ऐसा मामला
बदायूं की लड़की बरेली में पढ़ाने आई थी. उसकी मुलाकात प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाली दूसरी लड़की से हुई. दोनों में दोस्ती बढ़ती गई. दोनों साथ-साथ वक्त गुजारने लगीं. दोनों का प्रेम इस हद तक पहुंच गया कि उन्होंने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.
दोनों के परिवार वालों को जब पता चला तो विरोध भी हुआ. परिवार वालों ने दोनों को समझाया. लड़कियों ने परिवार के विरोध को दरकिनार कर दिया. एक लड़की जेंडर परिवर्तन कराने के लिए तैयार हो गई.
डॉक्टरों के बारे में जानकारी जुटाई. यहां तक कि जटिल मेडिकल प्रक्रिया से गुजरकर एक लड़की ने अपना जेंडर बदलवा लिया. इसके बाद दोनों ने कानूनी राय भी ली. फिर, शादी के लिए जिला प्रशासन के सामने अर्जी भी डाली.