Fashion

Jagjit Singh Dallewal farmer leader Health Doctors said serious condition Fast unto death at Khanauri Border Punjab


Jagjit Singh Dallewal Health News: खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत ठीक नहीं है. डल्लेवाल गुरुवार (19 दिसंबर) को आठ से दस मिनट के लिए बेहोश हो गये. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी जान खतरे में है. डल्लेवाल का आमरण अनशन गुरुवार को 24वें दिन में प्रवेश कर गया.

खनौरी बॉर्डर पर धरनास्थल पर उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा, ”डल्लेवाल को हार्ट अटैक होने का खतरा है. डल्लेवाल के कई अंगों के काम करना बंद होने का भी खतरा है.” डल्लेवाल (70) पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से अनशन पर हैं ताकि केंद्र पर फसलों के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया जा सके.

डल्लेवाल स्थिति बहुत नाजुक- डॉक्टर

डॉक्टरों ने खनौरी बॉर्डर पर पत्रकारों से कहा, ”डल्लेवाल ने पिछले 24 दिन से कुछ नहीं खाया है. इस वजह से उनकी हालत गंभीर है और उन्हें हृदयाघात होने और कई अंगों के काम करना बंद होने का खतरा है.” डॉक्टर अभिराज ने कहा, ”हम हर दिन उनकी निगरानी कर रहे हैं. आज उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया. हमने उनके पैरों की मालिश की. लेकिन उनकी स्थिति बहुत नाजुक है. अभी उनकी जान खतरे में है. किसी भी समय कुछ भी हो सकता है. अभी कीटोन का स्तर बहुत अधिक है.”

डल्लेवाल की हालत खराब हो गई- अभिमन्यु कोहाड़

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, ”डल्लेवाल की हालत खराब हो गई है. जब वह नहाने के लिए वाशरूम गए और बाहर आए तो उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें चक्कर आने लगा, वह गिर पड़े, उल्टी हुई और लगभग 8-10 मिनट तक बेहोश रहे. डॉक्टरों ने उनकी मालिश की और उनके प्रयासों से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर है.

उन्होंने बताया कि डल्लेवाल अपराह्न लगभग 2:20 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में शामिल हुए. वह लगभग 12-15 मिनट तक जुड़े रहे, लेकिन बीच-बीच में उनका फोन कटता रहा. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार का डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति का भी संज्ञान लिया था और पंजाब सरकार को बिना देरी किए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने को कहा था.

कोहाड़ ने डल्लेवाल की बात का जिक्र करते हुए कहा, ”हम आपके ध्यान में यह भी लाना चाहते हैं कि जिन मुद्दों पर हम आंदोलन कर रहे हैं, वे सिर्फ हमारी मांगें नहीं हैं, बल्कि विभिन्न सरकारों द्वारा हमसे किए गए वादे हैं.” इस बीच, खनौरी बॉर्डर पर राजनीतिक नेताओं का डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचना जारी रहा.

अकाली नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ ने केंद्र से किसानों की मांगों को स्वीकार करने को कहा. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने भी डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस बीच, हरियाणा के कई खाप नेताओं ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी किसानों के आंदोलन के मद्देनजर गुरुवार को यहां एक बैठक की.

सातरोड़ खाप के नेता सतीश कुमार ने केंद्र से प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत शुरू करने का आग्रह किया ताकि उनके मुद्दों को हल किया जा सके.उन्होंने हाल में हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पैदल दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने की निंदा की. उन्होंने मांग की कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

कुमार ने कहा, ”किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. अगली कार्रवाई और रणनीति पर निर्णय लेने के लिए 29 दिसंबर को हिसार में एक महापंचायत की जाएगी.” उन्होंने सभी किसान संगठनों और खापों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

Punjab News: CM भगवंत मान बोले, ‘हठ छोड़कर MSP पर किसानों से बात करे केंद्र सरकार’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *