News

Bangladeshi terrorist Arrest among 8 came to activate sleeper cell in India aim to target RSS


Assam STF Arrested 8 Terrorist: असम एसटीएफ ने बांग्लादेश की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. बड़े पैमाने पर हिंदू संगठनों और आरएसएस से जुड़े लोगों को निशाना बनाने वाले स्लीपर सेल का भंडाफोड़ किया है. इसमें आठ लोगों को केरल से अरेस्ट किया गया है, जिसमें से एक बांग्लादेशी नागरिक भी है. कहा जा रहा है कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के अलकायदा से ताल्लुक हैं.

एसटीएफ ने अपने बयान में ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल और असम में स्लीपर सेल नेटवर्क को एक्टिव करने के लिए यह आतंकी बांग्लादेश से इंडिया में दाखिल हुआ था, लेकिन असम एसटीएफ ने इसकी साजिश को नाकाम कर दिया. इस ऑपरेशन का नाम ‘प्राघात’ है, जिसमें असम एसटीएफ के साथ पश्चिम बंगाल की पुलिस और केरल की पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी. 

एसटीएफ ने यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल पुलिस और केरल पुलिस के साथ मिलकर एक खास मिशन पर काम कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो ऑपरेशन प्रघात पूरे भारत में शुरू किया गया है. अल-कायदा से जुड़े एक बांग्लादेशी नेता के सहयोगी मोहम्मद फरहान इसराक के साथ काम करने वाले आतंकवादियों का समूह अन्य हिंदू संगठनों और आरएसएस के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव करने का प्रयास कर रहा था. केरल से गिरफ्तार किए गए 8 आतंकवादियों में से एक बांग्लादेशी भी था, जिसकी पहचान मोहम्मद साद रदी उर्फ मुहम्मद शब शेख के रूप में हुई है. 

‘जिहादी तत्वों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन’

एसटीएफ के मुताबिक इसराक जसीमुद्दीन रहमानी का बेहद करीबी है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का हेड है. इस समूह के संबंध अल कायदा से हैं. असम डीजीपी हरमीत सिंह ने इस मामले पर कहा है कि यह जिहादी तत्वों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन है. सेंट्रल एजेंसियों और बंगाल व केरल पुलिस की मदद से इन्हें खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह इसे सफल तब समझेंगे, जब उन्हें और मदद मिलेगी, लेकिन उन्होंने शुरुआत कर दी है. हरमीत सिंह का कहना है कि बांग्लादेश और पश्चिमी पड़ोसी देश में जो कुछ हो रहा है. उससे भारत में इस तरह की आतंकी साजिश के चांसेस बढ़ जाते हैं. 

असम, केरल और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापामारी

एसटीएफ का कहना है कि मोहम्मद साद रदी ने असम और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के स्लीपर सेल से मुलाकात की थी, जिसके बाद वह और लोगों से संपर्क करने के लिए दक्षिणी राज्य केरल पहुंचा. एसटीएफ के मुताबिक आईपीएस अधिकारी पार्थ सारथी महंत ने आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में कई टीमों को हेड किया है. एसटीएफ की टीम ने 17 और 18 दिसंबर की रात को पश्चिम बंगाल, केरल और असम में कई ठिकानों पर छापामारी की, जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- Complaint Against Rahul Gandhi: अगर BJP की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ हुआ केस, दोषी पाए जाने पर कितने साल की सजा का है प्रावधान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *