Mumbai News FIR filed against 30 BJP Workers for vandalising Congress office in Maharashtra
Mumbai News: मुंबई में गुरुवार (19 दिसंबर) को कांग्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ करने के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने बीजेपी नेता तेजिंदर टिवाणा समेत 30 से 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) को बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच गए, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की. साथ ही कांग्रेस नेताओं के पोस्टर पर स्याही फेंकी. मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा था. इस मामले में पुलिस ने 14 बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय के पास से प्रदर्शन करते समय ही हिरासत में ले लिया था.
#WATCH | Mumbai: DCP Zone 1, Dr Pravin Mundhe says, “Today some workers of BJP Yuva Morcha came to the Congress party office. We have brought some workers to the police station. Further action will be taken on the basis of the written complaint. The people detained have been sent… https://t.co/qhdZBGTIcj pic.twitter.com/eXKIuU4isZ
— ANI (@ANI) December 19, 2024
‘कई आरोपियों को मेडिकल के लिए भेजा’
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जोन एक डॉ. प्रवीण मुंधे ने कहा, “आज बीजेपी युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी कार्यालय आए थे. हम कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस स्टेशन ले आए हैं. लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हिरासत में लिए गए लोगों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.”
विपक्षी नेताओं में नाराजगी
वहीं मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर हुए इस हमले को लेकर विपक्षी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. इस मामले पर एनसीपी-एससीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “जब किसी को जीत मिलती है, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह जहर में न बदल जाए. यह घटना लोगों के लिए आंख खोलने वाली है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उनके अलावा एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा, “दूसरों के कार्यालय में तोड़फोड़ करना गलत है. हो सकता है कि उन्होंने ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया हो.”
ये भी पढ़ें
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ऑफिस में की तोड़फोड़ तो भड़के आदित्य ठाकरे, ‘महाराष्ट्र में कोई…’