Fashion

BPSC 70th PT exam cancelled at Bapu center in Patna will now held again on January 4 ann


BPSC 70th PT Exam Again On January 4: पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर रद्द हुई BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा अब दोबारा चार जनवरी को होगी. नई तारीख का हुआ एलान करते हुए BPSC ने नोटिस जारी की है. बापू परीक्षा केन्द्र के अभ्यर्थी फिर से परीक्षा में शामिल होंगे. सिर्फ बापू सेंटर की परीक्षा रद्द हुई थी. 13 दिसंबर को पूरे बिहार में BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी, जिसमें बापू सेंटर पर अभ्यर्थियों ने गलत अफवाह पर जमकर हंगामा किया था. 

रद्द कर दी गई थी बापू सेंटर की परीक्षा 

दरअसल पूरे बिहार में 912 सेंटर बनाए गए थे, लेकिन बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. क्योंकि यहां अनियमितता के आरोप लगे थे. 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70 वीं पीटी की परीक्षा में करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे पूरे बिहार में. 912 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे. BPSC परीक्षा 2035 पदों के लिए हुई थी. इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं. 13 दिसंबर को 12000 अभ्यार्थी बापू सेंटर में परीक्षा में शामिल हुए थे. आब दोबारा चार जनवरी को 12000 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे. 

अभ्यर्थियों ने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की है

दूसरी तरफ पटना के गर्दनीबाग में दो दिन से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि सिर्फ बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करने से काम नहीं चलेगा. पूरे बिहार में गड़बड़ी हुई है पूरी परीक्षा रद्द की जाए. BPSC चैयरमैन को हटाया जाएगा. इसी बीच BPSC ने चार जनवरी की तारीख की घोषणा कर दी जिसमें सिर्फ बापू परीक्षा सेंटर पर परीक्षा होगी. 

ये भी पढ़ेंः Sanjay Jha: ‘उनके कारण लोग राज्य पर हंसते थे…’, अमित शाह पर बोले लालू यादव तो JDU सांसद ने दिखाया आईना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *