राजेश खन्ना की शादी की 51 साल पुरानी अनदेखी फोटो वायरल, 16 साल की ड़िंपल कपाड़िया पर टिकी फैंस की नजरें, तो ऋषि कपूर की भी दिखी झलक
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की अनदेखी फोटो वायरल
नई दिल्ली:
राजेश खन्ना ने बरसों बरस तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया है. राजेश खन्ना वो स्टार हैं जिनके लिए ये कहा जाता है कि सुपर स्टार वाला दौर शुरू करने वाले पहले अभिनेता भी वही थे. जिनकी फैन फॉलोइंग तो जबरदस्त थी ही, फीमेल फैन्स के मामले में भी राजेश खन्ना की दीवानगी सबसे अलग थी. एक दिन ये खबर आई कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली है. इसके बाद यकीनन बहुत सी फीमेल फैंस के दिल जरूर टूटे होंगे. हालांकि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की उम्र में फासला बहुत ज्यादा था. फिर भी शादी के दिन दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
पुरानी फोटो हुई वायरल
दोनों की शादी हुए करीब 51 साल का वक्त गुजर चुका है. राजेश खन्ना भी अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन फिर भी उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो ही जाती हैं. हाल ही में उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इस तस्वीर राजेश खन्ना दूल्हा बने दिख रहे हैं और डिंपल कपाड़िया दुल्हन के लिबास में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. दोनों के गले में भारी भरकतम वरमाला डली है. राजेश खन्ना ने इस तस्वीर में काला रंग का सूट पहना है. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, इसलिए डिंपल कपाड़िया की ड्रेस का अंदाजा लगाना मुश्किल है. पर ये समझा जा सकता है कि उन्होंने लाल रंग का लिबास ही पहना होगा. इस तस्वीर में ऋषि कपूर भी दिख रहे हैं. जिनके साथ डिंपल कपाड़िया ने डेब्यू ने किया था.
कब हुई थी शादी?
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी साल 1973 में हुई थी. उस वक्त डिंपल कपाड़िया की उम्र 16 साल की ही थी. जबकि राजेश खन्ना की उम्र 31 साल की थी. दोनों की ये शादी नौ साल तक ही टिक सकी. साल 1982 में डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं. दोनों की इस शादी से दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकल खन्ना हैं.