Fashion

congress trying to hide its embarrassment reacts kiran choudhary on rahul gandhi remarks


Haryana News: संसद में संविधान पर बहस के दौरान अमित शाह (Amit Shah) का बयान चर्चा में बना हुआ है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान पर तंज करते हए कहा कि मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ़ बेशक होगी ही. अब इस पर बीजेपी की सांसद किरण चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि झेंप मिटाने कांग्रेस नौटकियां कर रही है. 

किरण चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”इनको बात ये समझ नहीं आ रही है कि सारी जनता जान गई है कि ‘संविधान खत्म हो जाएगा’ कितना बड़ा जुमला था. सच्चाई है कि जाति विशेष को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस के लोग काम कर रहे थे जिसमें ये सफल नहीं हो पाए. जिसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया.”

कांग्रेस की असलियत एक्सपोज हो गई- किरण चौधरी

हरियाणा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा, ”कल अमित शाह से राज्यसभा में पूरे विस्तार से प्वाइंट दर प्वाइंट बात बताई कि जब संविधान निर्माता इसे बना रहे थे तब खासकर अंबेडकर जी का किस तरह से समय-समय पर अनादर किया गया. कांग्रेस झेंप मिटाने के लिए ये सारी नौटिकयां कर रही है क्योंकि इनको पता है कि असलियत एक्सपोज हो गई है.”

अमित शाह ने संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि ”आजकल फैशन हो गया अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहते हैं. इतना नाम भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिलता. हमें तो आनंद है कि लोग अंबेडकर का नाम लेते हैं. 100 बार ज्यादा लो, लेकिन अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है वो मैं बताता हूं. अंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा.” 

अमित शाह के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन

 विपक्ष अमित शाह के बयान पर हमला है और आज विपक्षी दलों के नेतों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर प्रदर्शन किया और मांग की कि अमित शाह अपने बयान पर माफी मांगें. इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने हाथ में अंबेडकर का पोस्टर ले रखा था. 

ये भी पढ़ें- ड्रग्स का मुद्दा उठा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया BJP पर हमला, ‘अब तो हरियाणा के गली-मोहल्ले…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *