BJP will reportedly send notices to its members in Lok Sabha who weren’t present for the introduction of One Nation One Election bill nitin gadkari
BJP Likely to Issue Notice to Nitin Gadkari and Others: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने कुछ सांसदों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. इनमें कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कथित तौर पर अपने उन लोकसभा सदस्यों को नोटिस भेजेगी जो मंगलवार को ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ (ONOE) बिल पेश होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे. इन बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह जैसे नाम भी शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की ओर से अपने लोकसभा सदस्यों को पहले से जारी किए गए तीन लाइन के व्हिप की अवहेलना करने के लिए इन सांसदों को नोटिस भेजे जाएंगे. इस व्हिप में पार्टी के सभी सांसदों को लोकसभा में विधेयकों को पेश करने के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे.
गैरहाजिर रहने का कारण स्पष्ट नहीं
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जो लोग मौजूद नहीं थे, उन्होंने पार्टी को अपनी अनुपस्थिति के बारे में पहले से तय कार्यक्रम या किसी अन्य कारण से सूचित किया था या नहीं.
मंगलवार को पेश किया गया था विधेयक
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किया था. इस दौरान विपक्ष ने काफी हंगामा किया. बाद में इसे लेकर वोटिंग हुई. इसमें 269 सदस्यों ने विधेयक पेश किए जाने के पक्ष में और 196 ने इसके खिलाफ मतदान किया था. अब इस विधेयक को आगे के विचार-विमर्श के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा.
कौन-कौन था गैरहाजिर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीआर पाटिल समेत करीब 20 भाजपा सांसद मंगलवार को लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश किए जाने के दौरान अनुपस्थित रहे थे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विधेयक पेश होने के दौरान शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्नाथ सरकार, जयंत कुमार रॉय, वी सोमन्ना, चिंतामणि महाराज भी सदन में मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें
Elon Musk News: एलन मस्क ने दिखाया हैरान करने वाला सपना! 54 मिनट में पहुंचा देंगे न्यूयॉर्क से लंदन