Delhi Metro Train Services Jahangirpuri And Samaypur Badli Stations Affected for over 10 days From December 18 DMRC
Delhi Metro Train Services News: दिल्ली मेट्रों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बेहद ही अहम खबर है. राजधानी में जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं बुधवार (18 दिसंबर) से दस दिनों से अधिक समय तक प्रभावित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से ये जानकारी दी गई है.
इन स्टेशनों के बीच मेट्रो रेल सेवाएं 18 दिसंबर से रात 10:45 बजे के बाद से और सुबह 7:02 बजे से पहले तक बंद रहेगी. ये मेट्रो सर्विस 28-29 दिसंबर तक इसी तरह से चलेगी. इस दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद भी रखा जाएगा.
#delhimetro pic.twitter.com/EZStXKbRMO
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2024
कौन-कौन मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद?
DMRC के मुताबिक इस अवधि के दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर -18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे. हालांकि, जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
रेड लाइन पर मेट्रो ट्रेन को लेकर क्या घोषणा?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से की गई एक अन्य घोषणा में कहा गया है कि केशव पुरम से रिठाला की ओर रेड लाइन (लाइन -1) पर ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि यानी 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 के बीच रात 11.30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होंगी.
दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी के मामले बढ़े
डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के 38 मामलों की तुलना में इस साल केबल चोरी के 44 मामले दर्ज किये गये. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और इसके ट्रैक पर नियमित जांच और निगरानी के बावजूद चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं.
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से पता चला है कि 2023 में केबल चोरी के 38 मामलों में से केवल 9 ही सुलझ पाए और 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साल 2024 में पुलिस दर्ज किए गए 44 मामलों में से 22 को सुलझाने में कामयाब रही और 53 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रात के समय अंधेरे वाले इलाकों में रोशनी करके और पटरियों पर सीसीटीवी कवरेज बढ़ाकर चोरी की घटनाओं को और रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें: