Uttarakhand Government And PWD took new decisions together for road safety ANN
Uttarakhand PWD News: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नई पहल शुरू की है. सचिव पंकज पांडे के निर्देश के बाद विभाग ने सड़कों पर बनाए जा रहे स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप्स को Indian Road Congress (IRC) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस कदम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाना और सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाना है.
लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया कि 2 सितंबर 2014 को जारी ज्ञाप संख्या 1167/45 अधिप्राप्ति/2014 के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा था. कई स्थानों पर मानकों के विपरीत स्पीड ब्रेकर बनाए गए, जिससे न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न हुई, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई. अब विभाग ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इन कमियों को दूर करने की ठोस योजना बनाई है.
सड़क सुरक्षा को लेकर Indian Road Congress (IRC) के दिशा-निर्देशों, खासतौर पर IRC:99, का अनुपालन अब अनिवार्य होगा. इसमें ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाए गए हैं:
- रंबल स्ट्रिप्स- ड्राइवर को सतर्क करने के लिए.
- लेन संकीर्ण करना- ट्रैफिक की गति को नियंत्रित करने का प्रभावी तरीका.
- रेज़्ड इंटरसेक्शन और टेक्सचर्ड पेवमेंट्स- सुरक्षा बढ़ाने के लिए.
- राउंडअबाउट्स और मिनी-राउंडअबाउट्स- ट्रैफिक नियंत्रण के लिए.
इन उपायों से दुर्घटनाओं को कम करने की कोशिश
ये सभी उपाय शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए लागू किए जाएंगे. विभाग ने विशेष रूप से स्कूल, अस्पताल, और अन्य सार्वजनिक स्थलों के समीप इन उपायों को लागू करने पर जोर दिया है. इन स्थानों पर ट्रैफिक की गति को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में पैदल यात्री और छोटे बच्चे सड़क पार करते हैं.
सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग रखेगा निगरानी
सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग के अधिकारी अब सक्रिय रूप से मार्गों की निगरानी कर रहे हैं. जहां भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है, वहां सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा, सभी निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है ताकि IRC मानकों का पालन सुनिश्चित हो. लोक निर्माण विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा उपायों में सहयोग दें. विभाग का मानना है कि सरकार और जनता के सामूहिक प्रयास से ही सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार का बड़ा कदम
उत्तराखंड सरकार और लोक निर्माण विभाग का यह प्रयास सड़क सुरक्षा के प्रति एक बड़ा कदम है. आने वाले समय में राज्य के अन्य हिस्सों में भी इन दिशा-निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, जिससे यातायात प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके. उत्तराखंड के सड़क मार्गों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने की यह पहल निश्चित ही राज्य को एक सुरक्षित यात्रा गंतव्य बनाने में सहायक होगी.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में यूसीसी के लिए अभी करना होगा और इंतजार, अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग