UP Assembly Session Pallavi Patel ended her protest after assurance of minister suresh khanna
Pallavi Patel: अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है. पल्लवी पटेल ने योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए यूपी विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ गई थीं. जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना देर रात उन्हें मनाने पहुंचे और समझा-बुझाकर धरना खत्म कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वो मंगलवार को सदन में अपनी बात रख सकती है उनकी बात सुनी जाएगी.
सिराथू विधायक ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रमोशन में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. सोमवार को उन्होंने इस मुद्दे पर सदन में अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा से वॉक आउट कर दिया और वो असेंबली परिसर में ही चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गईं थी. उनका धरना प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा. सर्द रात में भी वो खुले आसमान के नीचे बैठी रहीं.
मंत्री सुरेश खन्ना ने खत्म कराया धरना
इस बात की जानकारी जब सरकार को लगी तो संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना को उन्हें मनाने के लिए भेजा गया. जिसके बाद उन्होंने पल्लवी पटेल से बात की और उनको समझाया. संसदीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि कल (मंगलवार) आपकी बात सदन में रखी जाएगी आप बोलिएगा, जो आप कहना चाहती है उसे सुना जाएगा. जिसके बाद पल्लवी पटेल ने अपना धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया. पल्लवी ने दावा किया कि आज उन्हें सदन में बोलने दिया जाएगा.
बता दें कि पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में एचओडी के पदों पर 25-25 लाख रुपये की घूस लेकर हेराफेरी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि इस प्रक्रिया में पिछड़े वर्ग लोगों के साथ अन्याय किया गया और उनकी हकमारी की गई. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार एचओडी की नियुक्ति यूपीएससी के द्वारा AICTE के नियमों के आधार पर होती है लेकिन इसका पालन नहीं किया गया. पल्लवी पटेल जो मुद्दा उठा रही है. वो उनके जीजा मंत्री आशीष पटेल के अधीन आता है. आशीष पटेल अपना दल सोनेलाल की मुखिया और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं.
संभल के जिस दंगे का सीएम ने विधानसभा में किया जिक्र, उस वक्त किसकी थी सरकार? मारे गए थे 184 हिन्दू