Fashion

Delhi Assembly Election 2025 Arvind Kejriwal Padayatra in Badarpur Attack BJP ANN


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल अलग अलग विधान सभाओं में पदयात्रा निकाल रहे हैं. पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. आज (सोमवार) अरविंद केजरीवाल का काफिला बदरपुर विधानसभा पहुंचा. बदरपुर विधानसभा की पदयात्रा अरविंद केजरीवाल के लिए महत्वपूर्ण है.

2020 में आम आदमी पार्टी को आठ सीटों पर मिली हार में एक बदरपुर भी थी. आप संयोजक की पदयात्रा में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने सारे दिल्ली में सीवर डलवा दिये, अस्पताल बनवा दिये लेकिन बदरपुर में नहीं कर पाया.” उन्होंने कहा कि यहां का विधायक पांच साल मुझसे बस लड़ता रहा. दिल्ली की महिला वोटर्स पर केजरीवाल का फोकस फिर नजर आया.

यहां का विधायक पांच साल...,' दिल्ली की बदरपुर विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा

बदरपुर की पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान 

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए हजार रुपये महीना कैबिनेट से पास करवाया है. चुनाव के बाद 2100 रुपये दिये जाएंगे. केजरीवाल ने महिलाओं के जिम्मे आप को जिताने की जिम्मेदारी दी. 2020 में बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राम सिंह नेताजी को टिकट दिया था. हालांकि बाजी बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मारी थी.

राम सिंह नेताजी पर आम आमदी पार्टी ने जताया भरोसा

दोनों प्रत्याशियों के बीच वोट का फासला बेहद कम था. शायद इसलिए आम आदमी पार्टी ने फिर राम सिंह नेताजी पर भरोसा जताते हुए बदरपुर के चुनावी रण में उतारा है. बीजेपी की ओर से अभी प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है. बदरपुर विधानसभा की पदयात्रा में निकले आप मुखिया भीड़ को देखकर उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि आज ये प्यार और समर्थन इस बात का सुबूत है कि हमारे सपने जनता के भरोसे से जुड़े हैं, और ये भरोसा ही हमें हर दिन मज़बूत बनाता है. 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली की 70 सीट के लिए BJP को मिले 2000 आवेदन, जानें कैसे चुने जाएंगे उम्मीदवार

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *