Fashion

अपशब्द कहने पर SGPC अध्यक्ष ने बीबी जागीर कौर से मांगी माफी, पंजाब महिला आयोग के सम्मन पर पेशी



<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab News:</strong> शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जागीर कौर से माफी मांगी है. मामला अभद्र भाषा का है. पंजाब राज्य महिला आयोग ने धामी को सम्मन किया था. आज (सोमवार) धामी पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल के सामने पेश होकर लिखित माफी मांगी. बता दें कि हरजिंदर सिंह धामी का फोन पर एक शख्स के साथ बातचीत करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">बातचीत में धामी पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने धामी को 17 दिसंबर तक मोहाली स्थित दफ्तर में आकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था. धामी ने आयोग को लिखित जवाब दिया है. उन्होंने बीबी जागीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हुए एक जवाब श्री अकाल तख्त साहिब पर भी दिया है. माफी का पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश मंजूर होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हरजिंदर सिंह धामी ने बीबी जागीर कौर से मांगी माफी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हरजिंदर सिंह धामी ने लिखा, "क्योंकि राज्य महिला आयोग ने भी सम्मन किया था. इसलिए आयोग के सामने भी बीबी जागीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हैं." हालांकि राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि मैंने एसजीपीसी अध्यक्ष को स्पष्ट कहा है कि महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आयोग विचार करेगा और बीबी जागीर कौर से भी इस बारे में बात होगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="लुधियाना के स्कूल कैंपस में 6 साल की मासूम को बस ने कुचला, शव देखने वालों की भर आईं आंखें" href="https://www.abplive.com/states/punjab/ludhiana-bcm-school-bus-kills-6-year-old-girl-inside-school-campus-ann-2843460" target="_self">लुधियाना के स्कूल कैंपस में 6 साल की मासूम को बस ने कुचला, शव देखने वालों की भर आईं आंखें</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *