Fashion

Indore railway station to be built like airport from January 2025 Ann


Indore Railway Station: इंदौर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि इस परियोजना का काम जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है. रेल मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर को मंजूरी दे दी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि 2027 तक इसका काम पूरा हो जाएगा. इस परियोजना पर करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है.

इस निर्माण कार्य के दौरान इंदौर रेलवे स्टेशन पर चलने वाली रेल सेवाओं में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने महू और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को तैयार करने और वहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया है.

सांसद लालवानी ने बताया कि महू और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से अधिकतर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और इन स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर रेलवे स्टेशन के नए निर्माण कार्य का वर्चुअल भूमिपूजन किया था. नए स्टेशन का डिज़ाइन एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है, जो इंदौर के आने वाले 50 वर्षों की यात्री जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार होगा. नए स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान रेलवे स्टेशन से लगभग 10 गुना अधिक होगा. इस स्टेशन से प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे, और यहां पर 500 से ज्यादा कारों की पार्किंग की जगह भी उपलब्ध होगी.

इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन में पर्यावरणीय पहलू को भी ध्यान में रखा गया है. स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो प्रतिदिन की बिजली जरूरत का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा करेंगे. नए स्टेशन में 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर की सुविधाएं भी होंगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

इस नए निर्माण के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन का रूप पूरी तरह से बदल जाएगा, जो न केवल शहर के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा. यह स्टेशन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के साथ-साथ रेलवे यातायात के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan: शराब पार्टी से शुरू हुआ विवाद खूनी जंग में बदला, दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, 21 लोग घायल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *