Ajit Pawar Says He can be Maharashtra CM for Two Months Devendra Fadnavis and others Laughed
Ajit Pawar on Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को बहुमत मिलने के करीब 23 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट तैयार हो गई है. रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर में महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पूरा हुआ, जिसमें 39 मंत्रियों ने शपथ ली. इसके अगले दिन यानी आज (मंगलवार, 16 दिसंबर) से नई सरकार का पहला विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले महायुति की तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रमुख ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत की, जिस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने कुछ ऐसा कह दिया कि चारों तरफ ठहाके लगने लगे. जब सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने ये सवाल आया कि अजित पवार मुख्यमंत्री कब बनेंगे तो एनसीपी चीफ ने खुद ही जवाब दिया और कहा, “मैं ढाई महीने के लिए ऐसा कर सकता हूं”. यह सुनकर सभी हंस पड़े.
कब होगा विभागों का बंटवारा?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की कैबिनेट में 33 मंत्री और 6 राज्य मंत्री हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों को उनके विभाग अगले एक-दो दिन में मिल जाएंगे. इस बारे में चर्चा पूरी हो गई है और सारे फैसले लिए जा चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि किस एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टियों को कौन से विभाग मिलते हैं.
महाराष्ट्र सरकार में कितनी महिला मंत्री?
इस बार महायुति की देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट में चार महिलाओं को मौका मिला है. इसको लेकर सीएम देवेंद्र फडणीस ने कहा कि महिला मंत्रियों को पहले की तुलना में काफी मौके दिए गए हैं. कैबिनेट बनते ही सरकार ने विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया है.
करेंगे विपक्ष का सम्मान’
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि सदन में विपक्ष की संख्या भले ही कम हो, लेकिन महाराष्ट्र के हित के लिए सभी सदस्यों के सवाल का उचित जवाब दिया जाएगा. यह महाराष्ट्र की परंपरा है कि विपक्ष के सम्मान के साथ सदन संचालित किया जाएगा. अजित पवार ने यह भी कहा, “हम विपक्ष को आश्वस्त करते हैं कि हम उन्हें नजरअंदाज नहीं करेंगे, भले ही उनकी संख्या कम हो.”
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर छगन भुजबल के समर्थकों का हंगामा, NCP ऑफिस के बाहर किया बवाल