MP CM Mohan Yadav Expressed grief over Zakir Hussain death
Zakir Hussain Passed Away: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है. उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आखिरी सांस ली है. तबला वादक जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार को यह जानकारी दी.
हुसैन की प्रबंधक निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी. बचानी ने कहा, ‘‘हुसैन हृदय संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे.’’
इससे पहले राकेश चौरसिया ने कहा था, ‘‘हुसैन अस्वस्थ हैं और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. हम सभी उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित हैं.’’
उनके निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दुख जताया है. उन्होंने इसे संगीत जगह के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
उन्होंने लिखा, ”विश्व विख्यात तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने संपूर्ण जीवन संगीत साधना को समर्पित कर गुरु-शिष्य परंपरा को प्रवाहमान बनाए रखा और तबला वादन के माध्यम से विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित किया. दिवंगत की आत्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”
विश्व विख्यात तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने संपूर्ण जीवन संगीत साधना को समर्पित कर गुरु-शिष्य परंपरा को प्रवाहमान बनाए रखा और तबला वादन के माध्यम से विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित किया।
दिवंगत की आत्मा को सादर… pic.twitter.com/nX7lqSsyYh
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 15, 2024
बता दें कि महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनायी है. हुसैन ने अपने करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे. भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-
PM मोदी को ‘द्रोणाचार्य’ बोलने पर गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी को घेरा, वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या कहा?