Gwalior Tansen music Samaroh 2024 centenary year Record made in presence of CM Mohan Yadav See Photos ANN
ग्वालियर में रविवार को तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर 546 कलाकारों ने 9 वाद्य यंत्र के माध्यम से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कलाकारों का नाम दर्ज हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समारोह के विशेष अतिथि थे.
तानसेन संगीत समारोह के दौरान कला साधकों ने 9 मिनट तक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया.
आयोजन में 347 पुरुष कलाकारों ने हिस्सा लिया जबकि महिला कलाकारों ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संयुक्त रूप से कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर अपने संबोधन में कलाकारों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वाद्य यंत्रों के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना कलाकारों की तानसेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.
आयोजन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ मोहन यादव सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट, धर्मेंद्र लोधी, ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाहा सहित अन्य कई विधायक और राजनेता शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों की प्रस्तुति देखकर मौजूद लोग मंत्र मुग्ध हो गए. तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया.
Published at : 15 Dec 2024 11:28 PM (IST)