BJP MP Ravi Kishan Reaction on Rahul Gandhi Statement said Dronacharya not cut Eklavya thumb ANN
Ravi Kishan Reaction on Rahul Gandhi Statemen: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्रोणाचार्य और एकलव्य पर दिए बयान के बाद विवादों में आ गए हैं. इस बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार को प्रतिक्रिया दी. द्रोणाचार्य और एकलव्य पर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “पहली बात तो यह कि एकलव्य का अंगुठा द्रोणाचार्य ने नहीं काटा था, उसने स्वेच्छा से गुरु दक्षिणा के तौर पर दिया था. दूसरी बात, राहुल गांधी 6-8 साल के बच्चे को युवा बता रहे हैं. और फिर वह दावा करते हैं कि तपस्या से शरीर में गर्मी पैदा होती है. राहुल गांधी के बयान पर हम लोग तो बाल पकड़कर नाचने लगे थे.”
रवि किशन ने राज्यसभा और लोकसभा के एमपी के बीच आयोजित क्रिकेट मैच पर कहा, “यह ऐतिहासिक मैच होगा. हम लोग धुआं-धुआं कर देंगे. युवा नशे और ड्रग्स से बचें. युवा भारत के लिए पीएम मोदी का सपना तभी पूरा होगा, जब पूरा देश भी इसको पूरा करने के लिए प्रयास करेगा. तभी भारत नशा मुक्त होगा.“
उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए मैं किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाया है. संसद में सांसदों के बीच विचारों का मतभेद होता है. बाकी हम सभी लोग भाईचारे के साथ रहते हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. दोनों सदनों के सांसदों के बीच यह मुकाबला नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राज्यसभा से किरन रिजिजू और लोकसभा से अनुराग ठाकुर अपनी टीमों की अगुवाई कर रहे हैं.
टीबी बहुत खतरनाक बीमारी है- मनोज तिवारी
इस मौके पर लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मैच के जरिए हम एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सांसद टीबी जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मैदान पर भागेंगे, दौड़ेंगे और इस मैच को खेलेंगे. टीबी बहुत खतरनाक बीमारी है और थोड़ी सी सजगता से उसको हराया जा सकता है. आज के मैच में कौन जीतेगा और कौन हारेगा, यह बाद की बात है. लेकिन टीबी हारेगा यह तय है.”
संभल: धार्मिक स्थलों पर बिजली चोरी पकड़ने जाने पर भूपेंद्र चौधरी बोले- ‘कठोर कार्रवाई होगी’