News

Dubai based Indian cafe serves Gold Tea for AED 5,000 know whats Special


Gold Tea: भारत में चाय का अलग ही क्रेज है. चाय दैनिक जीवन और सामाजिक समारोहों का एक अभिन्न अंग बन चुकी है. लेकिन आप एक कप चाय के लिए कितना भुगतान कर सकते हैं.  भारत में, चाय के लिए सामान्य शुल्क 10, 20 रुपये या यहां तक ​​कि 500-600 रुपये है, अगर आप इसे किसी फाइव स्टार होटल में पी रहे हैं. 

इसी बीच एक भारतीय कैफे ने एक कप चाय की कीमत 1 लाख रुपए हैं. इस चाय का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी बात हो रही है.

चांदी के कप में मिलती है चाय

इस कैफे का नाम बोहो कैफे है. इसकी मालिक सुचेता शर्मा हैं. यहां पर चाय AED 5000 (लगभग INR 1.14 लाख) की कीमत पर उपलब्ध है. इस चाय को 24 कैरेट सोने की पत्ती के साथ शुद्ध चांदी के कप में परोसा जाता है. इस कप को ग्राहक अपने पास रख सकते हैं. 

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेनू में अन्य प्रीमियम आइटम में गोल्ड सोवेनियर कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैंट, गोल्ड ड्रिंक्स और यहां तक ​​कि गोल्ड आइसक्रीम भी शामिल है.


सुचेता शर्मा ने बताया क्या है खास

सुचेता शर्मा ने कहा, “हम उन लोगों के लिए कुछ अलग बनाना चाहते थे, जिन्हें लक्जरी पसंद हैं.” उनके ‘रॉयल मेनू’ में अन्य पेशकशों में गोल्ड सोवेनियर कॉफी शामिल है, जो चांदी के बर्तन में परोसी जाती है. इसे भी ग्राहक घर ले जा सकते हैं. इसकी कीमत AED 4,761 (लगभग INR 1.09 लाख) है.

सोशल मीडिया पर आ रहे हैं रिएक्शन 

एक फूड व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर इस कैफे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उसने चाय को लेकर सारी खास बातें बताई हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कहूंगा ‘भाई चाय पीने के लिए ईएमआई लेनी पड़ेगी’.”

एक यूजर ने लिखा, “यह डकैती है. चांदी के बर्तन और सोने की शीट के साथ भी इसकी कीमत 700 AED से अधिक नहीं होगी. इसके लिए 5000 AED वसूलना बहुत हास्यास्पद है!”  एक यूजर ने पूछा, “अब मैं अपनी कॉफी और क्रोइसैन्ट में सोना क्यों खाना चाहूंगा?”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *