News

Kolkata tollygunge brother in law killed woman for rejecting proposal police revealed


Kolkata Murder Case: कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक युवक ने अपनी साली की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला ने जीजा के प्रपोजल को ठुकरा दिया. जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके शरीर को तीन टुकड़ों में काटकर इलाके के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया.

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि 35 वर्षीय आरोपी अतिउर रहमान लस्कर जो कि पेशे से एक मजदूर है. उसने यह स्वीकार किया कि महिला ने उसकी हरकतों को बार-बार ठुकराया. जिसकी वजह से उसने यह जघन्य अपराध किया. महिला पिछले दो साल से अपने पति से अलग रह रही थी और रोजाना काम पर लस्कर के साथ जाती थी.

सीसीटीवी फुटेज और सुबूतों ने खोला राज

पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी को उसके पैतृक गांव, बसुलडांगा (डायमंड हार्बर) से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि लस्कर ने महिला को एक निर्माणाधीन इमारत में ले जाकर हत्या की और फिर उसके शरीर के हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी 

महिला का कटा हुआ सिर एक पॉलीथीन बैग में स्थानीय लोगों को मिला. इसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने स्निफर डॉग्स और बाकी उपकरणों की मदद से जांच तेज की. बाकी शरीर के हिस्से भी एक तालाब के पास पाए गए. पुलिस के मुताबिक हत्या गुरुवार (10 दिसंबर) शाम को हुई थी और उसके सबूत शुक्रवार और शनिवार को बरामद किए गए. इस घटना ने कोलकाता शहर को झकझोर कर रख दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है ताकि इस भयानक अपराध की पूरी कहानी सामने आ सके.

ये भी पढ़ें: ‘भारत के खिलाफ जिहाद, असलहा, RDX….’, PAK एक्सपर्ट का दावा इंडिया के खिलाफ यूनुस सरकार रच रही बड़ी साजिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *