Fashion

JDU leaders Lalan Singh and KC Tyagi reaction on PM Narendra Modi speech in Lok Sabha


Bihar News: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विस्तार से कांग्रेस पार्टी को आइना दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से आज तक जब तक शासन में रही तब तक किस तरह संविधान की उन्होंने धज्जियां उड़ाई. संविधान के प्रति उनका कोई मान नहीं है, संविधान को कलंकित करने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने उनको आइना दिखाया है.

पीएम मोदी के भाषण पर जेडी(यू) नेता केसी त्यागी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि संविधान को लेकर समय-समय पर सभी दलों के नेता अपने-अपने विचार रखते रहे हैं. किसी जमाने में सोशलिस्ट संविधान सभा से दूर रहे थे लेकिन आज कोई भी दल कोई भी व्यक्तियों का समूह वर्तमान संविधान से अलग नहीं जा सकता, न इसका विरोध कर सकता है और न ही इसमें बदलाव कर सकता है.

‘अपनी कुर्सी बचाने के लिए लोगों के अधिकार छीने’
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की भी लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आपातकाल देश की संवैधानिक यात्रा का सबसे काला अध्याय है. अपनी कुर्सी बचाने के लिए लोगों के अधिकार छीने गए, विपक्षी नेताओं को जेल में बंद किया गया, सेंसर लगाया गया.जो संविधान की रक्षा की बात करते है जितने संवैधानिक संस्थाएं हैं उन्हें बंद किया गया था.

बहादुरशाह जफर मार्ग की बत्ती गोल की गई थी, बाद में जनता जागी तो वो हारे की अब कोई देश में इमरजेंसी नहीं लगाएगा. ये(विपक्ष) हमसे बात करते हैं?. जब 75 साल की बात कर रहे हैं तो (आपातकाल के)काले अध्याय को बताना जरूरी है.

‘उसका पर्चा-पर्चा उखेड दिया’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने(पीएम मोदी) ने कांग्रेस ने जो संविधान की धज्जियां उड़ाई उसका पर्चा-पर्चा उखेड दिया और बताया कि हमारी सरकार ने संविधान में जो परिवर्तन किए वो गरीबों के लिए किए. समान नागरिक संहिता को कांग्रेस ने रोका, हम इसे लाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री के स्क्रिप्ट राइटर उनका नुकसान कर रहे’, RJD सांसद मनोज कुमार झा का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *