PM Narendra Modi Parliament Speech Slams Congress over Constitution Amendments Nehru Indira Gandhi
PM Narendra Modi Slams Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (14 दिसंबर 2024) को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ‘खून चखने’ के बाद संविधान को बार-बार घायल किया जबकि 2014 में सत्ता संभालने के बाद से उनकी सरकार की नीतियों और फैसलों का मकसद संविधान की दृष्टि के अनुरूप भारत की ताकत और एकता को बढ़ावा देना है.
उन्होंने भारतीय संविधान की 75 साल की यात्रा को ‘असाधारण’ करार दिया और विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दौरान 55 साल ‘एक ही परिवार’ ने राज किया, जिसने देश का संविधान छिन्न-भिन्न करते हुए आपातकाल लगाया, अदालत के ‘पंख’ काट दिए और संसद का ‘गला घोंटने’ तक का काम किया.
‘कांग्रेस ने बोए जहरीले बीज’
‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए संविधान और उसकी पवित्रता व शुचिता सर्वोपरि है और यह सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है. पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए उन पर देश की विविधता में जहरीले’ बीज बोने का आरोप लगाया ताकि देश में विरोधाभासों को बल मिल सके और उसकी एकता को नुकसान पहुंचे.
उन्होंने कहा, “संविधान का दुरुपयोग करना और उसकी आत्मा को नष्ट करना कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा रहा है.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 75 वर्ष की यह उपलब्धि असाधारण है. जब देश आजाद हुआ और उस समय भारत के लिए जो-जो संभावनाएं व्यक्त की गई थीं उन संभावनाओं को निरस्त करते हुए, परास्त करते हुए भारत का संविधान हमें यहां तक ले आया है.
ये भी पढ़ें:
‘कांग्रेस के माथे पर लगा आपातकाल का पाप धुलने वाला नहीं है’, लोकसभा में बोले PM मोदी