NIA charge sheets main accused in Jammu and Kashmir Katra pilgrims bus terrorist attack
Charge Sheet Against Hakeem Khan: जम्मू-कश्मीर के कटरा में शिवखोड़ी से तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। NIA ने इस हमले के मुख्य आरोपी हाकम खान उर्फ हाकिम दीन के खिलाफ जम्मू की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है.
ये चार्जशीट जम्मू की विशेष अदालत में गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ हाकिम दीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दायर की गई है.
ये आतंकी हमला 9 जून 2024 को हुआ था जब तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस झांडी मोड़ के पास कांडा इलाके में पहुंची,अचानक आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में बस चालक सहित आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 41 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
NIA को सौंपी गई थी जांच की जिम्मेदारी
हमले के दौरान गोली लगने से बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हमले का मकसद तीर्थयात्रियों और आम जनता के बीच खौफ पैदा करना था.हमले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मामले की जांच NIA को सौंप दी थी. जांच में जुटी टीम ने ठोस सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी हाकम खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में हाकम खान ने हमले की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की.
हमले की जांच अभी भी जारी
NIA की जांच में सामने आया कि इस आतंकी हमले को तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. जिनमें से हाकम खान ने उन्हें हर संभव मदद की थी. उसने आतंकियों के रहने और खाने की व्यवस्था की थी साथ ही हमले की योजना बनाने में भी ये शामिल था. NIA की जांच अभी भी जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.