Fashion

Gujarat News young man cut off four fingers to avoid job in relative company in Surat


Gujarat News: गुजरात में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने से बचने के लिए अपने बाएं हाथ की चार उंगलियां चाकू से काट लीं, जिससे वह इस नौकरी के लिए असमर्थ हो जाए. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मयूर (32) ने पहले पुलिस को एक कहानी सुनाई थी कि वह सड़क के किनारे बेहोश होकर गिर गया था, जिसके बाद उसे अपनी उंगलियां कटी मिली थी, हालांकि घटना की जांच करने पर पता चला कि उसने खुद ही चाकू से अपनी उंगलियां काटी थीं.

इसलिए काटी उंगलियां
सूरत पुलिस की अपराध शाखा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मयूर ने खुद को इसलिए नुकसान पहुंचाया क्योंकि उसके पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह अपने रिश्तेदार को यह बता सके की कि वह वराछा मिनी बाजार स्थित कंपनी में अब काम नहीं करना चाहता.

अकाउंट डिपार्टमेंट में करता था काम
बयान में कहा गया कि पीड़ित इस कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था और उंगलियों के कट जाने से अब वह यह नौकरी करने में समर्थ नहीं है. मयूर ने इससे पहले पुलिस को बताया था कि वह आठ दिसंबर को मोटरसाइकिल से अपने एक दोस्त के घर जा रहा था तभी उसे चक्कर आया और वह अमरोली में वेदांत सर्कल के पास रिंग रोड पर बेहोश हो गया. उन्होंने पुलिस को बताया कि जब 10 मिनट बाद उसे होश आया तो उसके बाएं हाथ की चार उंगलियां कटी हुई थीं.

अमरोली थाने में मामला दर्ज
इस घटना के संबंध में अमरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और सूरत पुलिस की अपराध शाखा को मामले की जांच सौंप दी गई. उसने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ-साथ तकनीकी निगरानी का भी उपयोग किया, जिसके बाद इस घटना में मयूर की संलिप्ता सामने आई.

बैग में डालकर फेंकी उंगलियां
अधिकारी ने बताया, “मयूर ने कबूल किया कि उसने सिंगनपुर में चार रास्ता के पास एक दुकान से एक धारदार चाकू खरीदा था. वह चार दिन बाद रविवार रात को अमरोली रिंग रोड पर गया और अपनी बाइक वहीं खड़ी कर दी. उसने रात करीब 10 बजे चाकू से चार उंगलियां काट लीं और खून बहने से रोकने के लिए उसने कोहनी के पास एक रस्सी बांध दी. फिर उसने चाकू और उंगलियों को एक बैग में डालकर फेंक दिया.”

दोस्त ले गए अस्पताल
अधिकारी ने बताया कि उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए. उन्होंने बताया कि एक बैग से उसकी तीन उंगलियां बरामद की गई हैं, जबकि एक अन्य बैग से चाकू बरामद किया गया. अमरोली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

गुजरात में फर्जी ED टीम का भंडाफोड़, गृहमंत्री का दावा- ‘गिरफ्तार आरोपी निकला AAP का नेता’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *