UP Firozabad muslim women husband given triple talaq because she gave birth daughter ANN
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रामगढ़ क्षेत्र की रहने वाली गुलबहार ने अपने पति जीशान और उसके परिवार पर बेटी पैदा होने के कारण तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया है. गुलबहार ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
गुलबहार का निकाह 15 जनवरी 2022 को जीशान से हुआ था. शादी के समय उसके परिवार ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया. इसके बावजूद गुलबहार को ससुराल में लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. 20 जनवरी 2023 को गुलबहार ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी का जन्म गुलबहार की जिंदगी में एक नया तूफान लेकर आया. आरोप है कि अस्पताल में ही सास ने गुलबहार के साथ मारपीट की. इसके बावजूद परिवार ने समझौता कर उसे ससुराल भेज दिया.
तीन बार तलाक बोलकर की शादी खत्म
10 नवंबर 2023 को जीशान ने गुलबहार के मायके पहुंचकर परिवार के सामने तीन बार “तलाक” कहकर शादी खत्म कर दी. गुलबहार का कहना है कि उसके पति और ससुराल वाले बेटे की चाहत में बेटी के जन्म से नाराज थे. गुलबहार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
गुलबाहर ने न्याय के लिए लगाई इंसाफ की गुहार
गुलबहार का कहना है, “मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं और अपनी बेटी को एक बेहतर जीवन देना चाहती हूं. सरकार से मेरी अपील है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि तीन तलाक जैसी घटनाएं पूरी तरह बंद हों.” वही तीन तलाक को को लेकर थाना रामगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि तीन तलाक के मामले में पुलिस ने धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुकदमे के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़े- यूपी में पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मृतक की पत्नी ने CM से लगाई न्याय की गुहार