Delhi NCR Surajkund Mela ticket can be bought Delhi Metro Station and Sarthi APP ANN
Surajkund Mela 2025: हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाले मशहूर मेले की तारीख आ गयी है. अगले साल सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को समाप्त होगा. मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. टूरिस्ट्स के लिए इस बार टिकट की खास सुविधा दी गयी है.
टूरिस्ट्स दिल्ली मेट्रो के जरिए सूरजकुंड मेले का टिकट प्राप्त कर सकेंगे. हरियाणा टूरिज्म कॉर्पोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच शुक्रवार को समझौता हुआ है. समझौता आगामी तीन साल के लिए किया गया है. एमओयू से दिल्ली मेट्रो को सूरजकुंड मेले के आयोजन में योगदान देने का रास्ता खुल गया है.
सूरजकुंड मेले का टिकट दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर उपलब्ध होंगा. ट्रेड फेयर 2024 की तरह डीएमआरसी के दिल्ली सारथी 2.0 ऐप से भी टूरिस्ट्स सूरजकुंड मेले का टिकट ले सकेंगे. टूरिस्ट्स के लिए डीएमआरसी की तरफ से टिकट का पांच स्टाल लगाया जायेगा. डीएमआरसी टिकट का काउंटर मेला स्थल के बाहर लगाएगा. मेले का टिकट दिल्ली मेट्रो के एप से लिया जा सकता है और मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध रहेगा. मेला स्थल पर लगे काउंटर से टिकट की खरीदारी की जा सकेगा. मेले के दौरान 10 पार्किंग का प्रबंधन भी दिल्ली मेट्रो की तरफ से होगा.
क्यों मशहूर है सूरजकुंड मेला?
सूरजकुंड मेला भारतीय हस्तकला और सांस्कृतिक धरोहर के लिए विश्व प्रसिद्ध है. सूरजकुंड मेला अथॉरिटी, हरियाणा पर्यटन विभाग, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जाता है. मेले में भारतीय हैंडलूम्स और फैब्रिक का अनोखा प्रदर्शन होता है. स्टॉल पर भारत के अलग अलग राज्यों का जायका भी चखने को मिलता है. सूरजकुंड मेला भारतीय के साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. मेला परिसर में एलईडी स्क्रीन और रोशनी के लिए लाइटिंग की खास व्यवस्था का भी प्रबंध रहेगा.
ये भी पढ़ें-
क्या अब भी हो सकता है AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन? बीजेपी के दावे से सियासी हलचल तेज