Delhi Assembly Election 2025 congress first list congress leaser Devender Yadav reaction
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में ‘‘पूरी तरह से संतुलन’’ बनाए रखा है. पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने शुक्रवार (13 दिसंबर) एक बयान में यह बात कही.
यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की पहली सूची में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्ण संतुलन बनाए रखा है. सूची में युवा और अनुभव का उचित ढंग से मिश्रण किया गया है.’’ उन्होंने दावा किया कि चुनाव से काफी पहले पहली सूची घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जोश और उत्साह से भरे हुए हैं.
जल्द करेंगे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
यादव ने कहा, ‘‘हम किसी भी पार्टी के साथ किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेंगे. इसका खुलासा मैंने ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ के दौरान किया था. अभी हमने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है और बाकी सीट पर चर्चा के बाद हम जल्द ही घोषणा करेंगे. कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जिताऊ उम्मीदवार उतारेगी.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने अनुभवी, सक्षम, व्यावहारिक और कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है.
उम्मीदवारों की पहली सूची की थी जारी
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाने का पूरा भरोसा दिया था. कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का है जिन्हें नयी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है.
नयी दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं. कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Surajkund Mela: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब यहां से भी सूरजकुंड मेले का ले सकेंगे टिकट, जानें कैसी है तैयारी?