Sports

Saath Nibhaana Saathiya Paridhi Modi Aka Loveleen Kaur Sasan Now Married And Mother In 13 Years See Latest Pics


कभी गोपी बहू की नाक में किया था दम, 13 साल में अब ऐसी दिखने लगी हैं 'साथ निभाना साथिया' की परिधि यानी लवलीन, फैंस होंगे हैरान

इतना बदल गई हैं साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस Loveleen Sasan

नई दिल्ली:

कैसा ये इश्क है, साथ निभाना साथिया और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लवलीन कौर सासन तो आपको ही याद होंगी, लेकिन पिछले कुछ समय से वो छोटे पर्दे से दूर हैं और अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गई हैं. टीवी पर क्यूट और बबली सी दिखने वाली एक्ट्रेस अब पहले से भी ज्यादा हसीन और ग्लैमरस नज़र आने लगी हैं. गोपी बहू के नाक में दम करने वाली एक्ट्रेस अब कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं. लवलीन की कुछ तस्वीरें जिसमें एक सिख लड़की साउथ इंडियन लेडी बनी दिख रही हैं.

इतनी बदल गई ‘कैसा ये इश्क है’ कि रानो

टीवी सीरियल कैसा ये इश्क है में रानो नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लवलीन कौर को इस तस्वीर में आप देखिए, जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है. उनके पति उन्हें प्यार से किस कर रहे हैं.

पंजाबी लड़की का ये साउथ इंडियन लुक देखकर आप भी हैरान रह गए ना. दरअसल, लवलीन कौर सासन ने साउथ इंडियन हैंडसम हंक कौशिक कृष्णमूर्ति से 29 मई 2019 को शादी की थी और 2020 में लवलीन एक बच्चे की मां भी बन गईं.

लवलीन कौर सासन मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं, जिनका जन्म 16 जुलाई 1990 को हुआ था. उन्होंने सबसे पहले साल 2011 में टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर की सेक्रेटरी जेनी की भूमिका निभाई थी.

इसके अलावा 2014 में राउडी बेंगलुरु की टीम में एक खिलाड़ी के रूप में भी वो रियालिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. लवलीन कौर को स्टार प्लस के फेमस शो साथ निभाना साथिया में परिधि जिगर मोदी के रोल लिए भी जाना जाता है,जिसमें उन्होंने गोपी बहू को परेशान करने का खूब काम किया था.

इसके अलावा लवलीन कौर सासन कैसा ये इश्क है मेरा रानो नाम की लड़की का किरदार भी निभा चुकी हैं.

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म रिव्यू

Featured Video Of The Day

आज की सुर्खियां 30 जुलाई : हिंसाग्रस्त मणिपुर में पीड़ितों से मिले I.N.D.I.A के सांसद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *