India TV CNX Poll Survey Predicts NDA Will Not Win Single Seat In Kerala Manipur Andhra Pradesh Punjab
Lok Sabha Election Survey: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबले के लिए 26 विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. उधर, एनडीए भी लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज होने की फिराक में है और वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इस सबके चलते सियासी हलचल भी बढ़ गई है.
इस बीच एक सर्वे किया गया और लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों की राय पूछी गई. सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं वे बेहद चौंकाने वाले हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स पॉल ने देश की सभी 543 सीटों के लिए यह सर्वे किया है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 4 राज्यों में एनडीए को जीरो यानी कि एक भी सीट नहीं मिलेगी. इनमें मणिपुर राज्य भी शामिल है, जहां तकरीबन तीन महीनों से जारी हिंसा के चलते विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. मणिपुर के अलावा, केरल, आंध्र प्रदेश और पंजाब भी शामिल हैं. आंकड़ों में कहा गया कि इन राज्यों में एनडीए को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.
केरल
केरल की 20 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे के मुताबिक, एनडीए को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है, जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA को सभी 20 सीटों पर जीत मिल सकती है.
- केरल- सीटें
- एनडीए- 0
- INDIA-2
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक, आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से एनडीए को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है. सर्वे में कहा गया कि INDIA को भी कोई नहीं मिलेगी, जबकि अन्य दलों को 25 सीटों पर जीत मिलते दिखाया गया है.
- आंध्र प्रदेश- 25 सीटें
- एनडीए- 0
- INDIA- 0
पंजाब
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे के मुताबिक, यहां भी एनडीए को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है, जबकि INDIA सभी 13 सीटें जीत सकता है.
- पंजाब- 13 सीटें
- एनडीए- 0
- INDIA- 13
मणिपुर
मणिपुर में 3 मई से हिंसक घटनाएं हो रही हैं. इस बीच किए गए इस सर्वे में एनडीए को राज्य की एक भी लोकसभा सीट पर जीतते नहीं दिखाया गया है, जबकि दोनों सीटों पर INDIA को जीत मिल सकती है.
- मणिपुर- 2 सीटें
- एनडीए- 0
- INDIA- 2