Fashion

will Himachal Pradesh Congress Chief Pratibha Singh joins BJP former CM Jairam Thakur hinted again ann


Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिस वक्त हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भाषण दे रही थी, उस वक्त उन्हें भाषण बंद करने के लिए कहा गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने मंच पर आकर जनता और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की.

प्रतिभा सिंह के भाषण के दौरान बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उन्हें रोकने के लिए वहां पहुंच गए. बंबर ठाकुर ने प्रतिभा सिंह को भाषण खत्म के लिए कहा. इस पर प्रतिभा सिंह नाराज हो गईं. प्रतिभा सिंह पहले भी सरकार के प्रति उनके रवैया को लेकर नाराज होती रही हैं. जिस वक्त बिलासपुर में दो साल के कार्यक्रम को आयोजित करने की जानकारी आई थी, तब प्रतिभा सिंह ने इससे भी अनभिज्ञता जाहिर की थी.

प्रतिभा सिंह ने कहा था कि वह नहीं जानती हैं कि बिलासपुर में किस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. अब विपक्ष में बैठी बीजेपी प्रतिभा सिंह की इस नाराजगी की पॉलिटिकल माइलेज लेने की फिराक में है.

क्या बीजेपी करेगी प्रतिभा सिंह का सम्मान?

गुरुवार को शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता की. इसमें जयराम ठाकुर ने सवाल खड़े किए कि प्रतिभा सिंह को बोलने से क्यों रोका गया. एबीपी न्यूज़ ने जब जयराम ठाकुर से प्रतिभा सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल होने की बात प्रतिभा सिंह पर ही छोड़ देते हैं. लेकिन, प्रतिभा सिंह का बार-बार अपमान किया जा रहा है. यह बीजेपी को अच्छा नहीं लगता और प्रतिभा सिंह को भी यह अच्छा नहीं लगता होगा.

सियासी गलियारों में प्रतिभा सिंह की नाराजगी की चर्चा

बुधवार को कार्यक्रम में जिस वक्त प्रतिभा सिंह को भाषण खत्म करने के लिए कहा गया, तब उन्हें बोलते वक्त हुए सिर्फ 13 मिनट का ही वक्त हुआ था. प्रतिभा सिंह सरकार के काम के साथ संगठन को लेकर भी अपनी बात रखना चाह रही थी. लेकिन, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर किसी वरिष्ठ नेता के कहने पर वहां पहुंचे और प्रतिभा सिंह को उन्होंने भाषण खत्म करने के लिए कहा. प्रतिभा सिंह इस पर नाराज हुई और जय हिंद, जय हिमाचल के नारे के साथ अपना भाषण खत्म कर दिया. इसके बाद से ही प्रतिभा सिंह की यह नाराजगी एक बार फिर सियासत के गलियारों में हलचल मचा रही है.

प्रतिभा सिंह ने खुलकर जाहिर की नाराजगी

11 दिसंबर को भाषण के दौरान जब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने प्रतिभा सिंह को रोका तो उन्होंने कहा था कि वह अपना भाषण खत्म ही करने वाली थीं. वे संगठन की बात कर रही थी, लेकिन अगर संगठन की बात नहीं सुनना चाहते तो वह भाषण को खत्म कर रही हैं. भाषण में प्रतिभा सिंह ने इसके बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के काम के लिए भी आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं और मीडिया का आभार व्यक्त कर अपना भाषण खत्म किया. इसके बाद प्रतिभा सिंह ने बंबर सिंह को एक बार दोबारा हिदायत दी कि जब कोई भाषण दे रहा हो, तो इस तरह उसे बीच में नहीं रोकना चाहिए. उन्हें मालूम है कि कितना बोलना होता है. उन्हें इस तरह रोकना गलत बात है. इस दौरान प्रतिभा सिंह खासी नाराज नजर आईं. इसके बाद प्रतिभा सिंह की बॉडी लैंग्वेज भी असहज हो गई और उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: ‘बात करते हुए फोटो मत लीजिए प्लीज…’, जब BJP सांसद कंगना रनौत ने कैमरे पर की ये अपील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *