priyanka gandhi congress lok sabha first speech today Will start debate from INDIA alliance
Parliament Session: संविधान को बनाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा में शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को दो दिवसीय चर्चा शुरू होगी. लोकसभा में 13-14 दिसंबर और राज्यसभा में 16-17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा के लिए सरकार ने सहमति जताई है. वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी आज यानी 13 दिसंबर को पहली बार संसद में भाषण देंगी. वह विपक्षी दलों की ओर से संविधान पर चर्चा की शुरुआत करेंगी.
प्रियंका गांधी बहस की शुरुआत करेंगी
पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी संसद में संविधान पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कई अहम मुद्दे उठाएंगे, लेकिन प्रियंका गांधी चर्चा शुरू करेंगी. राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी ने भी कई वायनाड उपचुनाव सहित कई मौकों पर संविधान का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल बताया कि राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तो लोकसभा में विपक्ष की तरफ से प्रियंका गांधी बहस की शुरुआत करेंगी.
संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा
लोकसभा के सूचीबद्ध एजेंडे के अनुसार, भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा होगी. चर्चा प्रश्नकाल के बाद शुरू होगी. दो दिवसीय चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रणनीति बनाने संबंधी एक बैठक की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में जेपी नड्डा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की.
दोनों सदनों में होगी चर्चा
कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह ने भी संसद के शीतकालीन सत्र और संविधान पर चर्चा को लेकर बातचीत की. संसद का शीतकालीन सत्र संभवत: 20 दिसंबर को समाप्त होगा. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने ने संविधान सभा द्वारा संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की थी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस पर सहमति बनने के बाद संसद का गतिरोध टूटा था. (इनपुट एजेंसी के साथ)
ये भी पढ़ें : एक देश एक चुनाव क्या होगा लागू, लोकसभा-राज्यसभा के नंबर गेम ने बढ़ाई मोदी सरकार की टेंशन, जानिए किसके कितने सांसद